Vivo Y300i launched: वीवो ने चीन में अपनी Y-Series का लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। वीवो वाई300आई कंपनी का नया हैंडसेट है और इसे Y200i के अपग्रेड वेरियंट के तौर पर पेश किया गया है। नए Vivo Y300i स्मार्टफोन में 50MP कैमरा, 6500mAh बड़ी बैटरी और 6.68 इंच डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड Origin OS 15 के साथ आता है। लेटेस्ट वीवो स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर डिटेल…

Vivo Y300i specifications

वीवो वाई300i स्मार्टफोन में 6.68 इंच (1608×720 पिक्सल) एचडी+ LCD स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 4nm मोबाइल प्लेटफॉर्म दिया गया है और इसमें Adreno 613 GPU मौजूद है।

Cheapest Jio Plans: 300 रुपये से कम वाले सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान की पूरी लिस्ट, जान लें कौन सा है आपके लिए बेस्ट

वीवो के इस स्मार्टफोन में 8GB/12GB रैम ऑप्शन के साथ 256GB व 512GB इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। डिवाइस में रैम को वर्चुअली 12GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। हैंडसेट में डुअल सिम सपोर्ट मौजूद है। वीवो वाई300आई स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड Origin OS 15 के साथ आता है।

14 इंच स्क्रीन वाला दुनिया का सबसे हल्का लैपटॉप लॉन्च, जानें Tecno Megabook S14 की कीमत व फीचर्स

vivo Y300i स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.8 व LED फ्लैश के साथ 50MP प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा IR सेंसर भी इस हैंडसेट में दिए गए हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 165.70×76.30×8.09mm और वजन करीब 205 ग्राम है।

वीव वीआई300आई को पावर देने के लिए 6500mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो और स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं। डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी व NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Vivo Y300i Price

वीवो वाई300i स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1499 युआन (करीब 18000 रुपये) है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी मॉडल 1599 यु्आान (करीब 19,200 रुपये) और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1799 युआन (करीब 21,600 रुपये) है।

फोन के प्री-ऑर्डर चीन में शुरु हो गए हैं और बिक्री 14 मार्च से चीन में शुरु होगी।