Vivo Y300 Plus launched: वीवो ने अपनी मिडरेंज Y-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। नए वीवो वाई300 प्लस को IP-54 रेटिंग, 6.78 इंच 3D कर्व्ड स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर जैसे फीचर्स के साथ उपलब्ध कराया गया है। Vivo Y300 Plus स्मार्टफोन में 50MP डुअल रियर कैमरा सेंसर, 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है। वीवो के इस लेटेस्ट फोन में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व सारे फीचर्स के बारे में…

वीवो वाई300 प्लस कीमत: Vivo Y300 Plus Price

वीवो वाई300 प्लस स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 23,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन सिल्क ग्रीन और सिल्क ब्लैक कलर में आता है। हैंडसेट को वीवो इंडिया के ई-स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। ग्राहक HDFC, SBI, ICICI बैंक कार्ड के जरिए फोन पर 1000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं।

14 दिन तक खत्म नहीं होगी बैटरी! भारत में लॉन्च हुई HUAWEI Watch GT 5, जानें कीमत व सारी खूबियां

वीवो वाई300 प्लस स्पेसिफिकेशन्स: Vivo Y300 Plus Specifications

वीवो वाई300 प्लस स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Funtouch OS 14 के साथ आता है। वीवो के इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच फुलएचडी (1,080×2,400 पिक्सल) 3D कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिवाइस 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। फोन में 6nm स्नैपड्रैहन 695 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। रैम को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। जबकि रैम को वर्चुअली 8 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

वीवो के इस स्मार्टफोन में डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग मिलती है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है। फोन का डाइमेंशन 164.42×74.92×7.49mm और वजन करीब 183.0 ग्राम है।

JioBharat V3 vs JioBharat V4: 1099 रुपये वाले जियोभारत वी3 और जियोभारत वी4 में क्या फर्क है? देखें First Look

Vivo Y300 Plus में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50MP प्राइमरी रियर कैमरे वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा है। डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.45 के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है।

कनेक्टिविटी के लिए वीवो वाई300 प्लस में ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, वाई-फाई और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। डिवाइस में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, गायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलते हैं। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।