Vivo Y300 GT Launched: वीवो ने चीन में अपनी Y-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। नए वीवो वाई300टी स्मार्टफोन में 6.78 इंच बड़ी AMOLED डिस्प्ले, 512GB स्टोरेज, 50MP रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। लेटेस्ट vivo Y300 GT स्मार्टफोन 7620mAh बड़ी बैटरी के साथ आता है। जानें लेटेस्ट वीवो स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर डिटेल…
Vivo Y300 GT Price
वीवो वाई300 जीटी स्मार्टफोन को डेजर्ट गोल्ड और ब्लैक कलर वेरियंट में लॉन्च किया गया है। फोन के 8 जीबी रैम व 256जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,899 युआन (करीब 22,500 रुपये), 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 2099 युआन (करीब 25000 रुपये) है। जबकि 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज मॉडल को 2399 युआन (करीब 28500 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। डिवाइस की बिक्री चीन में शुरू होगी।
सबसे स्लिम स्मार्टफोन! सैमसंग का बड़ा खुलासा, इस दिन उठेगा Galaxy S25 Edge से पर्दा, जानें क्या खास
Vivo Y300 GT Specifications
वीवो के इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच (2800×1260 पिक्सल) 1.5L AMOLED 20:9 डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 5500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस और HDR10+ DC डिमिंग सपोर्ट करती है।
वीवो वाई300 जीटी स्मार्टफोन में 3.25 गीगाहर्ट्ज़ तक ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 8400 4nm प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Mali-G720 दिया गया है। डिवाइस में 8GB/12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज और 512 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है। फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है।
बिजली बिल की नो टेंशन, जमकर चलाएं AC, जान लें ये छोटी मगर मोटी बातें, मिलेगी जबरदस्त ठंडक
वीवो का यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड Origin OS 5 के साथ आता है। डिवाइस में अपर्चर एफ/1.79, OIS, LED फ्लैश के साथ 50MP प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। डिवाइस में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मौजूद है। कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.45 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Vivo Y300 GT में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इन्फ्रारेड सेंसर, यूएसबी टाइप-सी ऑडियो व स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 163.72×75.88×8.09mm और वजन 212 ग्राम है। हैंडसेट डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट (IP65) रेटिंग के साथ आता है और मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी सपोर्ट करता है।
वीवो के इस स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 7620mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए Y300GT में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 बीई, ब्लूटूथ 6.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी 2.0 और NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं।