Vivo Y300 5G Launched: वीवो ने भारत में Y-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। वीवो वाई300 5जी कंपनी का नया स्मार्टफोन है। इसमें 6.67 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले, 32MP फ्रंट कैमरा और Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। वीवो का यह नया फोन 16GB तक रैम सपोर्ट करता है और इसमें 50MP प्राइमरी रियर कैमरा मौजूद है। Vivo Y300 5G स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास? जानें नए वीवो फोन की कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर डिटेल…
vivo Y300 5G Price
वीवो वाई300 5जी स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 21,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 23,999 रुपये में मिलता है। यह फोन फैंटम पर्पल, एमेरल्ड ग्रीन और टाइटेनियम सिल्वर कलर में आता है।
भारत में लॉन्च हुए मीडियाटेक 9400 चिपसेट वाले पहले स्मार्टफोन
vivo Y300 5G स्मार्टफोन vivo.com पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। हैंडसेट की बिक्री 26 नवंबर से शुरू होगी। लॉन्च ऑफर के तहत वीवो के इस फोन को HDFC/ICICI क्रेडिट कार्ड के जरिए 1000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट पर लिया जा सकता है। हैंडसेट को 6 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI पर लिया जा सकता है।
vivo Y300 5G specifications
वीवो वाई300 5G में 6.67 इंच (2400 ×1080 पिक्सल) फुलएचडी+ E4 AMOLED स्क्रीन दी गई है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स तक है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 4nm मोबाइल प्लेटफॉर्म और ग्राफिक्स के लिए Adreno 613 है।
वीवो के इस स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज और 256 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन हाइब्रिड डुअल-सिम सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Funtouch OS 14 के साथ आता है।
Vivo Y300 5G में अपर्चर एफ/1.79 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर भी है। डिवाइस में डुअल एलईडी फ्लैश और ऑरा लाइट भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में अपर्चर एफ/2.45 के साथ 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी है।
वीवो के इस फोन में सिक्यॉरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डिवाइस का डाइमेंशन 163.17x 75.93 7.79mm और वजन 190 ग्राम है। फोन में डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट (IP64) रेटिंग दी गई है। हैंडसेट में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो और स्टीरियो स्पीकर्स भी हैं।
कनेक्टिविटी के लिए वीवो के इस फोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वीवो वाई300 5जी को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।