Vivo ने अपनी Y-Series में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन को अभी थाइलैंड में पेश किया है। नए वीवो वाई30 5जी में डाइमेंसिटी 5G प्रोसेसर दिया गया है। नए वीवो मोबाइल में 6GB रैम का विकल्प मिलता है। नए फोन को जल्द भारत में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। फोन में दी गई कैमरा मॉड्यूल डिजाइन हाल ही में भारत में लॉन्च हुए Vivo T1 5G जैसी दिखती है। बता दें कि हाल ही में कंपनी ने Vivo Y77 5G हैंडसेट भी लॉन्च किया था। आपको बताते हैं नए वीवो वाई30 5जी की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Vivo Y30 5G Price

वीवो वाई30 5G स्मार्टफोन को थाइलैंड में सिंगल स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। वीवो के इस फोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट की कीमत 8,699 THB (करीब 18,950 रुपये) है। हैंडसेट को स्टारलाइट ब्लैक और रेनबो कलर्स में उपलब्ध कराया गया है।

Vivo Y30 5G Specifications

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो वीवो वाई30 5जी स्मार्टफोन में 6.51 इंच आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है जो एचडी+ 720 x 1600 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करती है। डिस्प्ले पर वाटरड्रॉप नॉच में फ्रंट कैमरा मौजूद है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ जबकि स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89 प्रतिशत है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है

वीवो वाई30 5जी में मीडियाटेक डाइमेंसिट प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट में 2 जीबी वर्चुअल रैम ऑप्शन है। फोन की स्टोरेज को भी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाना संभव है।

वीवो वाई30 5जी में ड्यूल-कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

वीवो वाई30 5G में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर और AI फेस अनलॉक सपोर्ट मिलता है। यह स्मार्टफोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, ड्यूल-सिम, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1 आदि कनेक्टिविटी फीचर्स हैं। फोन का वज़न 193 ग्राम है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड फनटच ओएस 12 के साथ आता है।