Vivo Y28s 5G Price Cut: वीवो ने इसी साल जुलाई में Vivo Y28s 5G को जुलाई में Vivo Y28e 5G के साथ लॉन्च किया गया था। अब कंपनी ने वीवो वाई28एस 5जी स्मार्टफोन के दाम में कटौती कर दी है। वीवो का यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट, 8GB तक रैम और 50MP प्राइमरी कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में 6.56 इंच एचडी+ डिस्प्ले है। वीवो के इस बजट फोन में क्या-कुछ है खास, जानें इसके बारे में…
Vivo Y28s 5G New Price in India
वीवो वाई28एस 5G के 4 जीबी रैम वेरियंट का दाम 13,499 रुपये है। जबकि 6 जीबी रैम व 8 जीबी रैम वेरियंट को क्रमशः 14,999 रुपये और 16,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। वीवो के इस फोन को विंटेज रेड और ट्विंकलिंग पर्पल कलर में लिया जा सकता है। हैंडसेट को Flipkart और वीवो इंडिया के ई-स्टोर से लिया जा सकता है।
आपको बता दें कि लॉन्च के वक्त फोन के 4 जीबी रैम ऑप्शन को 13,999 रुपये में लिया गया था। वहीं 6 जीबी रैम वेरियंट को 15,499 रुपये और 8 जीबी रैम वेरियंट को 16,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया था।
Vivo Y28s 5G Features
वीवो वाई28एस 5जी स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए 15W चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में 6.56 इंच एचडी+ (720 x 1,612 पिक्सल) LCD स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।
Apple News: भारत में खुलेंगे नए फ्लैगशिप ऐप्पल स्टोर, लेटेस्ट iPhone 16 Pro होगा ‘Made in India’
वीवो के इस फोन में 8 जीबी तक रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Funtouch OS 14 के साथ आता है। हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए Vivo Y28s 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 0.08 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर मिलते हैं। स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए वीवो वाई28एस में 5G, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और वाई-फाई जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फोन में डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP64 रेटिंग दी गई है।
Vivo Y28s 5G Price in India, Vivo Y28s 5G, Vivo Y28s 5G specifications, Vivo, Vivo 28s 5G Features, Vivo V28s 5G Price cut, वीवो, वीवो स्मार्टफोन, वीवो वी28एस 5जी कीमत, वीवो वी28एस 5जी फीचर्स, वीवो वाई 28एस 5जी स्पेसिफिकेशन्स