वीवो ने अपनी Y-Series का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Vivo का यह नया बजट फोन Vivo Y22s एक 4G स्मार्टफोन है और यह स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आता है। फोन को फिलहाल वियतनाम में उपलब्ध कराया गया है। वीवो का यह फोन पॉलीकार्बोनेट बॉडी के साथ फ्लैट फ्रेम के साथ आता है। वीवो वाई22एस ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, सिंगल रैम वेरियंट में लॉन्च किया गया है। जानें स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में…

Vivo Y22s Price

वीवो वाई22एस स्मार्टफोन सिंगल स्टोरेज वेरियंट में आता है। 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट वाले वीवो फोन का दाम 59,90,000 VND (करीब 20,500 रुपये) में आता है। यह डिवाइस स्टारलाइट ब्लू और समर स्यान कलर में आता है। वीवो वाई22एस को भारत में लॉन्च किए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Vivo Y22s Specifications

वीवो वाई22एस में 6.55 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन पर वॉटर-ड्रॉप नॉच मिलती है। स्क्रीन का रेजॉलूशन एचडी+ और रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में पतले बेज़ल दिए गए हैं। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.7 प्रतिशत है। स्मार्टफोन का वज़न 192 ग्राम है। हैंडसेट का डाइमेंशन 164.30×76.10×8.38 मिलीमीटर है। फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Funtouch OS 12 के साथ आता है।

वीवो वाई22एस की डिस्प्ले पर ड्यू-ड्रॉप नॉच में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में रियर पर ड्यूल-कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मौजूद है। फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है।

Vivo Y22s को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी फीचर दिया गया है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है।