भारत में वीवो का नया स्‍मार्टफोन Vivo Y21G को लॉन्‍च किया जा चुका है, इस फोन में कम कीमत में 5,000mAh की बैटरी दी जाती है। Vivo Y21G में 6.51 इंच के स्‍पोर्टी डिस्प्ले और रिवर्स चार्जिंग फीचर दिया जाता है। यह फोन MT6769 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। इसके अलावा इस फोपन में आपको 1GB एक्‍सपेंडेबल रैम दिया जाता है। इसके अलावा इस फोन में फेस अनलॉक फीचर के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Vivo Y21G में 2.5D फ्लैट फ्रेम है, जिसमें 6.51 इंच एचडी+ हेलो डिस्प्ले है। इसके साथ ही एंड्रॉयड पर बेस्ड FunTouch OS 11.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। वीवो वाई21जी दो रंगों मिडनाइट ब्लू और डायमंड ग्लो में आता है और यह Android 12 पर चलता है।

इस फोन की खासियत की बात करें तो यह एक स्‍लीम दिखने वाला फोन है, जिसे एक शानदार डिजाइन में पेश किया गया है। वीवो ने भारत में इस फोन को रेडमी 10, सैमसंग गैलेक्‍सी एम33 और रियलमी के फोन को टक्‍कर देने के लिए पेश किया है।

Vivo Y21G में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सुपर मैक्रो कैमरा दिया गया है। आगे की तरफ इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा AI ब्यूटीफाइंग फीचर के साथ दिया गया है।

4G कनेक्टिविटी, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5 और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। सेंसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास सेंसर और जायरोस्कोप सेंसर दिया गया है।

स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इसके 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के लिए 13,990 रुपये है। जिसे ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्‍यम से खरीदा जा सकात है। ऑनलाइन माध्‍यम से खरीदने पर इसे क्रेडिट कार्ड पर छूट दी जा सकती है।

यह स्मार्टफोन बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।