Smartphones under 15000: हैंडसेट निर्माता कंपनी Vivo ने भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Y20A को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो इस वीवो मोबाइल फोन को वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच और 5000 mAh की दमदार बैटरी के साथ उतारा गया है। आइए आपको अब इस लेटेस्ट मोबाइल फोन की भारत में कीमत और हैंडसेट के सभी स्पेसिफिकेशन बताते हैं।
Vivo Y20A specifications: सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) वाला वीवो वाई20ए स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित फनटच ओएस 11 पर काम करता है। फोन में 6.51 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है।
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव है।
कैमरा: फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है। साथ में 2 मेगापिक्सल बोकेह लेंस, अपर्चर एफ/2.4 और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/1.8 है।
बैटरी: 5,000 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है और यह 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी ऑनलाइन एचडी मूवी स्ट्रीमिंग पर 17 घंटे से ज्यादा और गेमिंग पर 10 घंटे से ज्यादा समय तक साथ देती है।
कनेक्टिविटी: फोन में ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, एफएम रेडियो समेत कई फीचर्स शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- Airtel के इन प्लान्स में मिलता है यूजर्स को हर रोज 3 जीबी डेटा, कीमत 600 रुपये से कम, जानें बेनिफिट्स
Vivo Y20A Price in India
इस Vivo Mobile फोन के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, नेब्यूला ब्लू और व्हाइट। इस फोन का सिंगल वेरिएंट उतारा गया है जो 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है और इस मॉडल की कीमत 11,490 रुपये तय की गई है। उपलब्धता की बात करें तो Vivo Y20A की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट और वीवो इंडिया के ई-स्टोर पर 2 जनवरी से शुरू होगी।