Vivo Y200i launched: वीवो ने चीन में अपना लेटेस्ट Y-Series फोन लॉन्च कर दिया है। वीवो वाई200i स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड OriginOS 4, 6000mAh बैटरी और 50MP प्राइमरी रियर कैमरे जैसे फीचर्स के साथ आता है। Vivo Y200i हैंडसेट में 12 जीबी तक रैम, 512 जीबी तक स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। जानें वीवो के इस स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास…
Vivo Y200i price
वीवो वाई200i स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1,599 युआन (करीब 18,800 रुपये) है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,799 युआन (करीब 21,200 रुपये) है। हैंडसेट के 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,999 युआन (करीब 23,500 रुपये) में खरीदा जा सकता है। चीन में वीवो वाई200आई फोन की बिक्री 27 अप्रैल से शुरू होगी। हैंडसेट कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर मिलेगा।
Vivo Y200i Specifications, Features
वीवो का यह फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। फोन में 6.72 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,408 पिक्सल) एलसीडी स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और पिक्सल डेनसिटी 393 पीपीआई है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड OriginOS 4 के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 चिपसेट के साथ आता है। डिवाइस में 12 जीबी तक रैम दी गई है और 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है।
Vivo Y200i हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा है। इसके अलावा अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है जो अपर्चर एफ/2.0 के साथ आता है।
वीवो ने डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी है। Vivo Y200i स्मार्टफोन 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। हैंडसेट में स्टीरियो स्पीकर्स मौजूद हैं। डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक और फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। वीवो के इस फोन में डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस IP64 रेटिंग मिलती है। डिवाइस का डाइमेंशन 165.70x76x8.09mm और वजन 199 ग्राम है।