Vivo Y200e 5G Launched: वीवो ने भारत में अपनी Y-Series का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। वीवो वाई200ई 5जी कंपनी का नया फोन है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 चिपसेट दिया गया है। यह फोन अक्टूबर 2023 में लॉन्च हुए Vivo Y200 5G का अपग्रेड वेरियंट है। नए फोन को देश में 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। Vivo Y200e 5G में 8 जीबी रैम, 8GB वर्चुअल रैम और 50MP प्राइमरी रियर कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें वीवो के इस नए फोन में क्या-कुछ है खास…

Vivo Y200e 5G Features

वीवो वाई200ई 5जी स्मार्टफोन में 6.67 इंच Samsung E4 AMOLED डिस्प्ले दी गई है। फोन पर डिस्प्ले पर बीच में पंच-होल दिया गया है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है और इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 394 पीपीआई है और यह 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। हैंडसेट में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया गयै है। इस डिवाइस में डुअल स्पीकर्स मिलते हैं।

Vivo Y200e 5G में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में फोटोग्राफी के लिए रियर पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, 2 मेगापिक्सल बोकेह, फ्लिकर सेंसर और LED फ्लैश दिए गए हैं। डिवाइस ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड FunTouch OS 14 के साथ आती है।

वीवो के इस हैंडसेट में 6 जीबी व 8 जीबी रैम ऑप्शन मिलता है। फोन में रैम को 8 जीबी तक वर्चुअल रैम के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। डिवाइस में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

कनेक्टिविटी के लिए वीवो वाई200ई 5जी में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5जी, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में IP54 रेटिंग के साथ डस्टप्रूफ और वाटर रेजिस्टेंट बैक पैनल मिलता है। डिवाइस का डाइमेंशन 163.1 x 75.81 x 7.79m और वजन करीब 191 ग्राम है।

Vivo Y200e 5G price in India

वीवो वाई200ई 5जी स्मार्टफोन को ब्लैक डायमंड और सैफ्रॉन औरेंज कलर में लॉन्च किया गया है। 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 20,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।

वीवो वाई200ई 5जी स्मार्टफोन को वीवो इंडिया की वेबसाइट, प्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। फोन की बिक्री 27 फरवरी 2024 से शुरू होगी।