Vivo Y200 Pro 5G launched: वीवो ने भारत में अपनी Y-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन वीवो वाई200 प्रो 5जी लॉन्च कर दिया है। वीवो वाई200 प्रो कंपनी की वाई-सीरीज का देश में पहला ऐसा फोन है जो कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है। वीवो के इस लेटेस्ट हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, 8GB रैम और 64MP प्राइमरी रियर कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें वीवो के इस लेटेस्ट फोन की कीमत व फीचर्स से जुड़ी सारी डिटेल…

Vivo Y200 Pro 5G Price

वीवो वाई200 प्रो को भारत में 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट के साथ 24,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर वीवो के ईस्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह फोन सिल्क ग्रीन और सिल्क ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है।

Vivo Y200 GT, Vivo Y200t, Vivo Y200: 50MP डुअल कैमरे वाले तीन नए वीवो फोन्स की बाजार में एंट्री, मिलेगी 6000mAh की बड़ी बैटरी

Vivo Y200 Pro 5G Features

इस फोन में ऑल-न्यू सिल्क ग्लास डिजाइन दी गई है। इस हैंडसेट में 3D कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है और कंपनी का कहना है कि इस प्राइस रेंज में यह सबसे स्लिम कर्व्ड डिस्प्ले फोन है। वीवो का यह हैंडसेट IP54 रेटिंग के साथ आता है और वाटर व डस्ट रेजिस्टेंट है।

वीवो वाई200 प्रो 5जी में 6.78 इंच कर्व्ड AMOLED फुलएचडी+ (2400 × 1080 pixel) डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। और इसमें एक पंच होल नॉच दी गई है। फोन में 8 जीबी रैम के साथ 8 जीबी एक्सटेंडेड रैम दी गई है। फोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट में एक्सपेंडेबल स्टोरेज का विकल्प नहीं मिलता है।

इंतजार खत्म! 108MP कैमरा, 256GB स्टोरेज वाले Infinix GT 20 Pro की भारत में एंट्री, कम दाम में तगड़े फीचर्स

Vivo Y200 Pro 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 619 GPU दिया गया है। वीवो का यह लेटेस्ट फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Funtouch OS 14 के साथ आता है।

फोटोग्राफी के लिए वीवो वाई200 प्रो 5जी में अपर्चर एफ/1.79, OIS और 2x पोर्ट्रेट के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में 2 मेगापिक्सल बोकेह सेंसर मिलता है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.45 के साथ 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया गया है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी है जो 44W FlashCharge फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन सिर्फ 28 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज हो जाता है। इस हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है।

कनेक्टिविटी के लिए वीवो वाई200 प्रो 5जी में डुअल-सिम, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन का डाइमेंशन 164.42 × 74.92 × 7.5mm है।