Vivo Y200+ Launched: वीवो ने भारत में अपनी Y-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। वीवो वाई200+ कंपनी का लेटेस्ट फोन है। नए Vivo Y200+ में 6.68 इंच बड़ी डिस्प्ले, 50MP अल्ट्रा-क्लियर प्राइमरी रियर कैमरा और 12GB तक रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वीवो के इस लेटेस्ट फोन में क्या-कुछ है खास? जानें नए वीवो स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Vivo Y200+ Features

वीवो वाई200+ स्मार्टफोन में 6.68 इंच बड़ी LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन (720×1608 पिक्सल) है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है। कंपनी का कहना है कि सनलाइट में भी फोन को आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। स्क्रीन लो ब्लू लाइट के लिए TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन सपोर्ट करती है।

New Year पर हो जाएं सावधान! स्कैमर्स के नए प्लान, ऑनलाइन फ्रॉड से बचना है तो तुरंत जान लें ये 5 टिप्स

वीवो के इस हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। इस चिपसेट के साथ फोन में स्मूथ मल्टीटास्किंग, कैजुअल गेमिंग और रिलाएबल परफॉर्मेंस का दावा किया गया है। डिवाइस में 12 जीबी तक रैम व 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है।

वीवो का यह स्मार्टफोन Funtouch OS के साथ आता है और स्मार्ट फीचर्स के साथ यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस ऑफर करता है। डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। Vivo Y200+ स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-क्लियर प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

9520mAh बड़ी बैटरी वाले OnePlus Pad टैबलेट की बाजार में जोरदार एंट्री, इसमें है 512GB स्टोरेज, जानें कीमत

नए Vivo Y200+ को पावर देने के लिए 6000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन सिर्फ 36 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।

बड़ी बैटरी के बावजूद वीवो वाई200+ में स्लिम बॉडी मिलती है। हैंडसेट की मोटाई 7.99mm है। हैंडसेट को धूल और पानी के कणों से नुकसान नहीं पहुंचेगा क्योंकि इसमें IP64 सर्टिफिकेशन मौजूद है। वहीं ‘Rock Solid Shock Absorption’ के साथ स्मार्टफोन की ड्यूरेबिलिटी बढ़ जाती है। फोन में 5G कनेक्टिविटी और डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं।

Vivo Y200+ Price

वीवो वाई200+ स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1099 युआन (करीब 12,900 रुपये) से शुरु होती है। फोन को एप्रिकॉट सी, स्काई सिटी और मिडनाइट ब्लैक कलर में लिया जा सकता है। यह फोन चीन में JD.com पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।