Vivo Y200 GT, Vivo Y200t, Vivo Y200 launched:वीवो ने अपनी Y-Series के तीन नए स्मार्टफोन्स चीन में लॉन्च कर दिए हैं। वीवो वाई200 जीटी, वीवो वाई200टी स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है जबकि वीवो वाई200टी और वीवो वाई200 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। इन तीनों फोन मे 6000mAh बड़ी बैटरी मिलती है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। आपको बताते हैं नए Vivo Y200 GT, vivo Y200t और Vivo Y200 स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Vivo Y200 GT, Vivo Y200t, Vivo Y200 price

वीवो वाई200 जीटी स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,599 युआन (करीब 18,000 रुपये) है। जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,799 युआन (करीब 20,000 रुपये) और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,999 युआन (करीब 23,000 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। वहीं 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,299 युआन (करीब 26,000 रुपये) है। यह फोन स्टॉर्म और थंडर शेड्स में आता है।

भीषण गर्मी की छुट्टी! ऐमजॉन पर 15000 से कम में मिल रहा पोर्टेबल AC-फैन-कूलर, दीवार या खिड़की पर लगाने का झंझट खत्म

वीवो वाई200टी स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1,199 युआन (करीब 13,000 रुपये) है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,299 युआन (करीब 14,000 रुपये), 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,499 युआन (करीब 16,000 रुपये) और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,699 युआन (करीब 18,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है। यह फोन ऑरोरा ब्लैक और ब्लू कलर में चीन में मिलता है।

वहीं वीवो वाई200 स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,599 युआन है। जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,799 युआन, 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,999 युआन और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2,299 युआन में उपलब्ध कराया गया है। यह फोन रेड ऑरेंज, व्हाइट और ब्लैक कलर में आता है।

Tecno Camon 30 5G Series: भारत में लॉन्च हुए 50MP सेल्फी कैमरे वाले दो नए धांसू स्मार्टफोन, 512GB तक स्टोरेज और 12GB तक रैम

Vivo Y200 GT Specifications

वीवो वाई200जीटी स्मार्टफोन OriginOS 4 पर चलता है। इस फोन में 6.78 इंच 1.5K (1,260×2,800 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 144 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। डिस्प्ले पर बीच में सेल्फी कैमरे के लिए नॉच मिलत है। हैंडसेट में स्नपैड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर, 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है।

Vivo Y200 GT में अपर्चर एफ/1.79 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट में आगे की तरफ अपर्चर एफ/2.45 के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मौजूद है। फोन में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई है। डिवाइस का डाइमेंशन 163.72×75.88×7.98mm और वजन 194.6 ग्राम है।

कनेक्टिविटी के लिए वीवो वाई200 जीटी में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी 2.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, मोटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास, IR कंट्रोल और गायरोस्कोप दिए गए हैं। सिक्यॉरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलते हैं। यह फोन IP64 रेटिंग के साथ आता है।

Vivo Y200t, Vivo Y200 Specifications

वीवो वाई200टी और वीवो वाई200 स्मार्टफोन भी डुअल सिम सपोर्ट और OriginOS 4 के साथ आते हैं। वीवो वाई200टी में 6.72 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,408 पिक्सल) एलसीडी स्क्रीन दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। वही वीवो वाई200 में 6.78 इंच फुलएचडी+ (1,080 x 2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है। दोनों फोन्स क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर और एड्रेनो 710GPU के साथ आते हैं। इनमें 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज दी गई है।

Vivo Y200t और Vivo Y200 में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर दिए गए हैं। इन दोनों फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

कनेक्टिविटी के लिए इन हैंडसेट में वीवो वाई200 जीटी जैसे ही फीचर्स मिलते हैं। वाई200टी में 3.5एमएम ऑडियो जैक और किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। वहीं स्टैंडर्ड वीवो वाई200 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर व Ip64 रेटिंग दी गई है।

वीवो वाई200टी और वीवो वाई200 को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है। वाई200टी 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। जबकि वाई200 स्मार्टफोन 80W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। वीवो वाई200टी का डाइमेंशन 163.72×75.88×7.98mm और वज 194.6 ग्राम है। वहीं वाई200 स्मार्टफोन का डाइमेंशन 164.36×74.75×8.00mm और वजन 190 ग्राम है।