Vivo Y200 5G Launched:वीवो ने पिछले साल अक्टूबर में Y200 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था। लॉन्च के समय वीवो वाई200 5जी को 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया गया था। अब चीनी कंपनी ने देश में वाई200 5जी स्मार्टफोन को ज्यादा स्टोरेज के साथ लॉन्च कर दिया है। Vivo Y200 5G को भारत में 25000 रुपये से कम दाम में लिया जा सकता है। वीवो की इस डिवाइस में कुछ आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं। जानें वीवो वाई200 5जी की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Vivo Y200 5G Price
वीवो वाई200 5जी के नए वेरियंट में ओरिजिनल मॉडल की तरह 8 जीबी रैम ही मिलती है। लेकिन नए वेरियंट में 256 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है। नए वाई200 5जी को 23,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फोन जंगल ग्रीन और डेजर्ट गोल्ड कलर ऑप्शन में आता है। हैंडसेट को वीवो इंडिया की वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से लिया जा सकता है। आपको बता दें कि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 21,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
स्टोरेज के अलावा नए वेरियंट में सारे फीचर्स ओरिजिनल वेरियंट वाले ही हैं। Vivo Y200 5G में 6.67 इंच फुलएचडी+ AMOLED स्क्रीन दी गई है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट करती है। हैंडसेट में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
यह फोन फ्लैट फ्रेम डिजाइन के साथ आता है। वीवो वाई200 5जी में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस ऐंड्रॉयड 13 OS के साथ आता है।
वीवो वाई200 5जी स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस में OIS सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर हैं। वीवो का यह फोन ऑरा लाइट फ्लैश के साथ आता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।