Latest Smartphones under 15000: हैंडसेट निर्माता कंपनी Vivo ने भारत में अपने Vivo Y20 स्मार्टफोन के नए वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। याद करा दें की वीवो वाई20 को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज या कह लीजिए सिंगल वेरिएंट के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया था। अहम खासियतों की बात करें तो फोन के बैक पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और जान फूंकने के लिए दमदार बैटरी दी गई है। आइए आपको इस नए वेरिएंट की भारत में कीमत और सेल तारीख के साथ-साथ फीचर्स के बारे में भी विस्तार से जानकारी देते हैं।

Vivo Y20 Specifications: सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले की बात करें तो डुअल-सिम वाला ये वीवो स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित फनटच ओएस 10.5 पर काम करता है। वीवो मोबाइल में 6.51 इंच एचडी+ (720×1600 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है, फोन के फ्रंट में वाटरड्रॉप नॉच को जगह मिली है।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर के साथ वीवो वी20 में 6 जीबी तक रैम और 64 जीबी स्टोरेज है।

बैटरी क्षमता: फोन में जान फूंकने के लिए वीवो स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी है और यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

कनेक्टिविटी: फोन में ग्राहकों को माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस, यूएसबी ओटीजी, एफएम रेडियो शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।

Vivo Y20 Camera

कैमरा सेटअप की बात करें तो वीवो वाई20 के पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं, अपर्चर एफ/2.4 है।

Paytm UPI PIN Change: पेटीएम ऐप से ऐसे क्रिएट करें अपना नया पिन, तरीका है काफी आसान

सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/1.8 है। फोन में पोर्ट्रेट, फोटो, वीडियो, लाइव फोटो, स्लो-मोशन और प्रोफेशनल मोड्स दिए गए हैं।

48MP कैमरे वाला OnePlus 7T Pro हुआ 4000 रुपये सस्ता, ऐसे पाएं 3000 रुपये का एक्सट्रा डिस्काउंट

डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 164.41×76.32×8.41 मिलीमीटर और वज़न 192.3 ग्राम है।

Vivo Y20 Price in India

वीवो वाई20 के 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,990 रुपये तय की गई है। इस नए मॉडल की पहली सेल 24 सितंबर को वीवो इंडिया (Vivo India) के ई-स्टोर और अन्य ई-कॉमर्स साइट पर उपलब्ध होगा।

Vivo Y20 का नया मॉडल ऑब्सीडियन ब्लैक और प्योरिस्ट ब्लू रंग में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। याद करा दें की भारत में वीवो वाई20 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये है। ये मॉडल व्हाइट और ऑब्सीडियन ब्लैक में उपलब्ध है।