Vivo Y19s 5G launched: वीवो ने भारत में अपनी Y-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। Vivo Y19s 5G कंपनी का लेटेस्ट हैंडसेट है। और इसमें 6.74 इंच बड़ी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर, 6000mAh बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वीवो के इस नए फोन में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर डिटेल…

Vivo Y19s 5G price

वीवो वाई19एस 5जी स्मार्टफोन मजेस्टिक ग्रीन और टाइटेनियम सिल्वर कलर में आता है। डिवाइस के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये, 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है। जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 13,499 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।

सिर्फ बाहर नहीं, अंदर की हवा भी ज़हरीली! Dyson इंजीनियर ने बताए 5 जबरदस्त तरीके जिनसे शुद्ध होगी घर के अंदर की हवा

फोन को वीवो इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। और इसे देशभर के ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Vivo Y19s 5G specifications

वीवो का यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड Funtouch OS 15 के साथ आता है। डिवाइस में 6.74 इंच बड़ी स्क्रीन है जो 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। फोन में 6GB तक रैम व 128GB तक इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है।

ऑनलाइन ठगी का अजब मामला: ₹1.87 लाख का Samsung फोन की जगह डिब्बे में मिला मार्बल का टुकड़ा, इंजीनियर रह गया हैरान

फोटोग्राफी के लिए वीवो के इस हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। डिवाइस में 0.08 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर है। फोन में 5 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मिलता है। वीवो का यह फोन डुअल-सिम सपोर्ट करता है। डिवाइस में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP64 रेटिंग दी गई है। हैंडसेट में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

वीवो वाई19एस 5जी स्मार्टफोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।