Vivo Y19 5G Launched: वीवो ने भारत में अपनी V-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। वीवो वाई19 5जी कंपनी का नया हैंडसेट है और इसे पावरफुल 5500mAh BlueVolt बैटरी के साथ उपलब्ध कराया गया है। AI-फीचर्स वाले कैमरे के साथ आने वाले Vivo Y19 5G स्मार्टफोन में IP64 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस फीचर्स, 128GB तक स्टोरेज और 6.74-inch HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है। आपको बताते हैं नए वीवो स्मार्टफोन (Vivo Smartphone) में क्या-कुछ है खास, जानें कीमत व फीचर्स की हर डिटेल…
Vivo Y19 5G Price
वीवो वाई19 5जी के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,499 रुपये है। वहीं 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मॉडल का दाम 11,499 रुपये है। जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 12,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। हैंडसेट को फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया के ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। डिवाइस के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को ज़ीरो डाउन पेमेंट के साथ 3 महीने की नो-कॉस्ट EMI पर लिया जा सकता है।
Vivo Y19 5G Features
वीवो वाई19 5जी स्मार्टफोन में 6.74 इंच एचडी+ LCD डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है और यह TÜV Rheinland Certification के साथ आती है। वीवो का यह फोन ‘Make in India’ है।
Vivo Y19 5G स्मार्टफोन को 13 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे के साथ आता है। कैमरा Night Mode, Portrait और Pro मोड दिए गए हैं। फोन में AI Erase, AI Photo Enhance व AI Documents जैसे फीचर्स मिलते हैं। वीवो का यह फोन सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सलस का फ्रंट कैमरा ऑफर करता है।
डब्बा टीवी को बाय! सिर्फ 5,999 रुपये में खरीदें Smart TV, सेल में आया बंपर ऑफर, चेक करें टॉप डील्स
Vivo Y19 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5500mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो Smart Charging Engine 2.0 सपोर्ट कररती है।
वीवो ने अपने इस किफायती फोन को Swiss SGS Five-Star Drop Resistance Certification के साथ लॉन्च किया है। हैंडसेट IP64 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है। डिवाइस की मोटाई 81.9mm और वजन 199 ग्राम है। फोन को टाइटेनियम सिल्वर, मजेस्टिक ग्रीन कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस जैसे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।