Vivo Y18t launched: वीवो ने भारत में अपनी Y-Series का नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Vivo Y18t कंपनी का नया फोन है जो IP-54 रेटिंग के साथ आता है। वीवो वाई18टी स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, 4GB रैम व 128GB इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वीवो वाई18टी को 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। जानें लेटेस्ट वीवो स्मार्टफोन (Vivo Smartphone) की कीमत व फीचर्स के बारे में…
Vivo Y18t Price in India
वीवो वाई18टी के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को भारत में 9,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फोन जेम ग्रीन व स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है और फिलहाल वीवो इंडिया के ई-स्टोर और फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।
7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को मिल सकती है बड़ी खबर, बेसिक वेतन के साथ मर्ज हो जाएगा DA?
Vivo Y18t Specifications
वीवो वाई18टी स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। वीवो का यह फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Funtouch OS 14 के साथ आता है। डिवाइस में 6.56 इंच फुलएचडी+ (720×1,612 pixels) एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो 90 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 269 पीपीई है। स्क्रीन 840 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। हैंडसेट में प्लास्टिक बैक पैनल दिया गया है। फोन में Unisoc T612 चिपसेट है। रैम 4GB है। रैम को वर्चुअली 8 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जाना संभव है।
फोटोग्राफी के लिए Vivo Y18t में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में रियर पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है। फोन में 0.08 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर भी है। डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
वीवो वाई18टी को पावर देने के लिए 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 62.53 घंटे तक चल जाएगी। फोन का डाइमेंशन 163×75.58×8.3mm और वजन 185 ग्राम है।
कनेक्टिविटी के लिए वीवो के इस फोन में ब्लूटूथ 5.2, एफएम रेडियो, जीपीएस, ग्लोनास, वाई-फाई और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, मोटर गायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद हैं। फोन में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह हैंडसेट डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस है और IP54 रेटिंग के साथ आता है।