Vivo Y18e Launched: वीवो ने भारत में नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। वीवो इंडिया की वेबसाइट पर Vivo Y18e स्मार्टफोन को लिस्ट कर दिया गया है। नए वीवो वाई18ई स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5000mAh बैटरी और 8 जीबी तक रैम सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Vivo के इस फोन को फरवरी 2024 में ब्लूटूथ SIG अथॉरिटी पर V2350 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया था। आपको बताते हैं नए वीवो स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Vivo Y18e specifications, features

वीवो वाई18ई स्मार्टफोन पॉलीकार्बोनेट बॉडी से बना है। इस हैंडसेट में 6.56 इंच LCD स्क्रीन मिलती है जो एचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन 90 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। डिवाइस का डाइमेंशन 163.63 x 75.85 x 8.39mm और वजन 185 ग्राम है।

AC फिक्स करने की टेंशन खत्म! जहां बैठें वहीं उठाकर ले जाएं सस्ता Lloyd 1 Ton Portable AC, पास नहीं फटकेगी गर्मी

वीवो वाई18ई स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड FunTouch OS 14 के साथ आता है। इस हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। डिवाइस में 4 जीबी तक वर्चुअल रैम सपोर्ट भी है यानी कुल 8 जीबी तक रैम सपोर्ठ फोन में मिल जाएगा। स्टोरेज को भी एक्सपेंड किया जा सकता है।

Vivo Y18e स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 0.08 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

वीवो के इस हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो यूएसबी 2.0 के जरिए 15W चार्जिंग सपोर्ट करता है। हैंडसेट में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन डस्ट और वाटर-रेजिस्टेंट प्रूफ है व IP-54 रेटिंग के साथ आता है।

Vivo Y18e price

आपको बता दें कि Vivo Y18e को वीवो इंडिया की वेबसाइट पर तो लिस्ट कर दिया गया है। लेकिन कंपनी ने डिवाइस की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया है। फोन को जेम ग्रीन और स्पेस ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।