Vivo Y18 Launched in India: वीवो ने भारत में अपनी Y-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन आधिकारिक तौर पर भारत में पेश कर दिया है। नए बजट Vivo Y18 में 128 जीबी स्टोरेज, 5000mAh बैटरी और 50MP रियर कैमरे जैसी खूबियां दी गई हैं। डुअल-रिंग डिजाइन वाले इस वीवो स्मार्टफोन में हाल ही में लॉन्च हुए Vivo Y18e से बेहतर फीचर्स मिलते हैं। जानें नए Vivo Smartphone की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Vivo Y18 Price

वीवो वाई18 स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 8,999 रुपये में लिया जा सकता है। हैंडसेट को 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 9,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। फोन को वीवो के ई-स्टोर से खरीदा जा सकता है।

यकीन नहीं होगा! 4200 से भी कम में पर्सनल Portable Mini AC, फिक्स करने की कोई टेंशन नहीं

Vivo Y18 Features

वीवो वाई18 स्मार्टफोन में 6.56 इंच एलसीडी स्क्रीन दी गई है जो एचडी+ (1612×720 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 269 पीपीआई और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले पर एक वाटरड्रॉप नॉच दी गई है।

Vivo Y18 में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Mali G52 मिलता है। वीवो के इस हैंडसेट में 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इस डिवाइस में 4 जीबी रैम दी गई है। फोन में 4 जीबी एक्सटेंडेड रैम ऑप्शन दिया गया है। यह फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड FunTouchOS 14 के साथ आता है।

नोकिया ने एक साथ लॉन्च किए 3 बेहद सस्ते फोन, YouTube Shorts देखने के साथ ही मिलेगी लंबी बैटरी

वीवो वाई18 में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और वीजीएस सेंसर मौजूद है। रियर पर एलईडी फ्लैश भी मिलता है। वीवो के इस हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।

Vivo Y18 स्मार्टफोन IP54 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंट रेटिंग मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में डुअल-सिम सपोर्ट दिया गया है। फोन में 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास और यूएसबी टाइप 2.0 पोर्ट दिया गया है। हैंडसेट का वजन 185 ग्राम है। डिवाइस का डाइमेंशन 163.63 × 75.58 × 8.39mm है।