Vivo के स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो बढ़िया मौका है। Amazon India पर दमदार फीचर्स वाले वीवो स्मार्टफोन को छूट के साथ लिया जा सकता है। Vivo Y15s, Vivo Y22, Vivo Y35 को डिस्काउंट पर लेने का मौका है। इन Vivo Smartphones को ऐमजॉन इंडिया से नो-कॉस्ट ईएमआई, बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स के साथ 14000 रुपये से ज्यादा के फायदे के साथ लेने का मौका है।
Vivo Y15s Offer Price
वीवो वाई15एस को ऐमजॉन से 9,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। हैंडसेट को चुनिंदा कार्ड के साथ जरिए नो-कॉस्ट ईएमआई पर लेने का मौका है। फोन पर 8,950 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है। HSBC कैशबैक क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन के जरिए हैंडसेट को 5 प्रतिशत (250 रुपये तक) इंस्टेंट डिस्काउंट पर लेने का मौका है।
वीवो के इस फोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया गया है। फोन में 6.51 इंच एलसीडी डिस्प्ले है। स्मार्टफोन फनटच ओएस 11.1 के साथ आता है जो ऐंड्रॉयड 11 गो एडिशन पर बेस्ड है। वीवो के इस फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक, 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
Vivo Y22 Offer Price
वीवो वाई22 स्मार्टफोन को ऐमजॉन से नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है। हैंडसेट पर 14,050 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। वीवो के इस फोन को HSBC कैशबैक क्रेडिट कार्ड के जरिए 5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ लिया जा सकता है।
वीवो के इस फोन में 50 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। हैंडसेट में 6.55 इंच एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। फोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में 5000mAh बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Vivo Y35 Offer Price
वीवो वाई35 स्मार्टफोन को चुनिंदा कार्ड के साथ नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है। फोन पर 14,050 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है। फोन को HSBC कैशबैक कार्ड के जरिए लेने पर 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
वीवो वाई35 में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल बोकेह डेप्थ, 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल एचडी सेंसर दिया गया है। फोन में 6.58 इंच फुलएचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है।
वीवो वाई35 को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी के लिए 44W फास्ट चार्जिंग की बैटरी दी गई है। हैंडसेट में एक्सीलेरोमीटर, लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, फिजिकल गायरोस्कोप, ई-कंपास, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड फनटच ओएस 12 के साथ आता है।