Vivo ने अपने बजट स्मार्टफोन Vivo Y15c के दाम में कटौती कर दी है। बता दें कि वीवो वाई15सी स्मार्टफोन को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था। मुंबई के रिटेलर महेश टेलिकॉम ने Vivo Y15c की कीमत में कटौती की जानकारी दी है। फोन की कीमत करीब 4,500 रुपये तक कम कर दी गई है। आइये आपको बताते हैं वीवो वाई15सी हैंडसेट के बारे में सबकुछ…

Vivo Y15c स्मार्टफोन को 14,490 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब फोन की कीमत में 4,491 रुपये की कटौती की गई थी। दाम में कटौती के बाद वीवो के इस स्मार्टफोन को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बता दें कि कंपनी के आधिकारिक ई-स्टोर पर भी हैंडसेट को नई कीमत के साथ लिस्ट कर दिया गया है। वीवो के इस फोन को मिस्टिक ब्लू और वेव ग्रीन कलर में लिया जा सकता है।

Vivo Y15c Specifications
वीवो वाई15सी स्मार्टफोन में 6.51 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रेजॉलूशन 720 1600 है। वीवो के इस स्मार्टफोन में 3GB रैम के साथ 32 जीबी व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P35 चिपसेट दिया गया है।

वीवो वाई15सी स्मार्टफोन ऐंड्रॉड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है जिस पर कंपनी की FunTouch OS 12 स्किन है। बात करें कैमरे की तो वीवो के इस हैंडसेट में रियर पर 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरे वाला ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद है। रियर कैमरा पैनोरमा, फेस ब्यूटी, टाइम-लैप्स, लाइव फोटो और प्रो मोड सपोर्ट करता है।

वीवो वाई15सी में सेल्फी और वीडियो के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। वीवो के इस फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी और 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। हैंडसेट का डाइमेंशन 163.96 x 75.2 x 8.28 मिलीमीटर और वज़न करीब 179 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, जीपीएस, ग्लोनास जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा 3.5 एमएम हेडफोन जैक और चार्जिंग व डेटा ट्रांसफर के लिए माइक्रोयूएसबी पोर्ट भी इस फोन में मिलते हैं।