वीवो के स्मार्टफोन को अपने बेहतर कैमरा, डिजाइन और लुक के लिए जाना जाता है। अगर आप सस्ता फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो Vivo Y15c के बारे में विचार किया जा सकता है। Vivo Y15c स्मार्टफोन को ऐमजॉन से सस्ते में खरीदा जा सकता है। वीवो के इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर, बैंक ऑफर और नो-कॉस्ट ईएमआई जैसे फायदे मिल रहे हैं। जानें वीवो वाई15C पर मिल रही शानदार डील के बारे में सबकुछ…
Vivo Y15c Offers
वीवो वाई15सी को ऐमजॉन से 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। एसबीआई क्रेडिट कार्ड ईएमआई के जरिए फोन खरीदने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट (1000 रुपये तक) मिल जाएगा। हैंडसेट पर 9,200 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है। फोन को 1,667 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी लेने का मौका है। फोन को मिस्टिक ब्लू और वेव ग्रीन कलर मे खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया है।
Vivo Y15c specifications
वीवो वाई15सी स्मार्टफोन में 6.51 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर दिया गया है। वीवो के इस स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम दी गई है। हैंडसेट में 32 जीबी व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Vivo Y15c स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Funtouch OS 12 के साथ आता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड फनटच ओएस 12.0 के साथ आता है।
वीवो वाई 15सी स्मार्टफोन में रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए वीवो वाई15सी में आगे की तरफ अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिए वीवो वाई15सी में 4G LTE, ड्यूल-बैंड वालई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, एफएम रेडियो, जीपीएस, ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। हैंडसेट में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलते हैं। फोन में सिक्योरिटी के लिए किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।