Vivo Y100t 5G launched: Vivo Y100t 5G Launched: वीवो ने चीन में अपनी Y100 Series का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। वीवो वाई100टी से पहले कंपनी ने Vivo Y100 और Y100i स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। Vivo Y100t स्मार्टफोन को डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर, 6.4 इंच डिस्प्ले, 512 जीबी स्टोरेज और 64MP रियर कैमरे जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। आपको बताते हैं वीवो के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Vivo Y100t 5G specifications

वीवो वाई100टी 5जी स्मार्टफोन में 6.64 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिवाइस में 8 जीबी व 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन दिए गए हैं। हैंडसेट को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट के साथ उपलब्ध कराया गया है।

वीवो ने फिलाहल फोन के ऐंड्रॉयड OS वर्जन के बारे में जानकारी नहीं दी है।

Vivo Y100t 5G स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 120W चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में OIS सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा है जो 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ आता है। हैंडसेट में NFC, फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 164.58 x 75.8 x 8.79mm और वजन 200 ग्राम है। यह फोन व्हाइट और ब्लू कलर में आता है।

बात करें कीमत की तो अभी तक कंपनी ने वीवो वाई100टी के दाम का खुलासा नहीं किया है। कंपनी द्वारा 23 फरवरी को हैंडसेट की कीमत का खुलासा किया जाएगा। इसी दिन चीन में प्री-बुकिंग भी शुरू होगी। हैंडसेट को वीवो चाइना की वेबसाइट, JD.com और Tmall से प्री-ऑर्डर किया जाएगा।