Vivo Y100i Power 5G Launched: वीवो ने चीन में अपनी Y-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Vivo Y100i Power 5G कंपनी का नया फोन है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर, 12 जीबी रैम व 6000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वीवो वाई100आई पावर 5जी को 50MP प्राइमरी रियर कैमरे के साथ उपलब्ध कराया गया है। आपको बताते हैं लेटेस्ट Vivo Phone की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Vivo Y100i Power 5G कीमत

वीवो वाई100i पावर 5जी के 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,099 युआन (करीब 20,000 रुपये) है। यह फोन चीन में वीवो के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। हैंडसेट को डिस्टेंट माउंटेन्स ग्रीन, मून शैडो ब्लैक और स्नोई व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीदने का मौका है। फिलहाल भारत में इस फोन को लॉन्च करने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है।

Vivo Y100i Power 5G स्पेसिफिकेशन्स

वीवो वाई100i पावर 5जी स्मार्टफोन में डुअल सिम सपोर्ट मिलता है। वीवो के इस हैंडसेट में 6.64 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,388 पिक्सल) रेजॉलूशन स्क्रीन दी गई है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.6 प्रतिशत है। स्क्रीन SGS लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन के साथ आती है। डिवाइस में दी गई एलसीडी डिस्प्ले पर बीच में पंच-होल कटआउट दिया गया है।

Vivo Y100i Power 5G में ऑक्टा-कोर 4nm स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 710GPU मिलता है। हैंडसेट में 12GB तक रैम ऑप्शन दिया गया है। फोन में खाली पड़ी स्टोरेज का इस्तेमाल करके रैम को 24 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। डिवाइस में 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

वीवो वाई100आई पावर 5जी स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.8 और 10x डिजिटल ज़ूम सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल रियर सेंसर मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगपिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। Vivo Y100i Power 5G को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

कनेक्टिविटी के लिए Vivo Y100i Power 5G में 5जी, ब्लूटूथ 5.1, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस, ग्लोनास जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलते हैं। डिवाइस में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डिवाइस का डाइमेंश 164.63×75.80×9.10mm और वजन 199 ग्राम है।