Vivo Y100A Launch Soon: Vivo जल्द भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Vivo Y100A स्मार्टफोन, फरवरी 2023 में लॉन्च हुआ वीवो वाई100 का अपग्रेड वेरियंट होगा। वीवो वाई100ए को लेकर खबरें हैं कि यह स्मार्टफोन iQOO Z7 5G का रीब्रैंडेड वर्जन होगा। वाई100ए स्मार्टफोन गोल्ड और ब्लू कलर में लॉन्च किया जा सकता है। जानें Y100A की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
वीवो वाई100ए डिवाइस में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर दिए जाएंगे। फोन में दांये किनारे पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिए जाएंगे। इसके अलावा नई रिपोर्ट में पता चला है कि हैंडसेट में 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज जैसे फीचर्स होंगे।
एक प्रोमो पोस्टर से यह भी खुलासा हुआ है कि Y100A स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहक ICICI, SBI, IDFC, Fedral, Yes Bank और AU बैंक के साथ 2000 रुपये कैशबैक मिलेगा। यह ऑफर 30 अप्रैल तक वैलिड होने की जानकारी है।
Vivo Y100A specifications
मुंबई-बेस्ड रिटेलर महेश टेलिकॉम ने Vivo Y100A के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी पोस्ट कर दी है। डिवाइस को 6.38 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा। फोन में फुलएचडी+ रेजॉलूशन स्क्रीन मिलेगी। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए वीवो के इस हैंडसेट में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। यह फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड FunTouch OS के साथ आएगा।
वीवो वाई100ए में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 चिपसेट दिया गया है। फोन में 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होगी। हैंडसेट में 4500mAh की बैटरी दी जाएगी जो 44W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी। स्मार्टफोन को भारत में 26,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किए जाने की खबरें हैं। ऐसी भी रिपोर्ट्स हैं कि वीवो वाई100 को ऑफलाइन मार्केट को ध्यान में रखकर लॉन्च किया जाएगा।