Vivo भारत में लगातार अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। वीवो ने भारत में कई ऑफलाइन-सेंट्रिक स्मार्टफोन पेश किए हैं, जिसके साथ कंपनी का इरादा दूसरी स्मार्टफोन कंपनियों को टक्कर देने का है। Vivo Y100 और Vivo Y100A स्मार्टफोन को क्रमशः फरवरी 2023 और अप्रैल 2023 में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। वीवो वाई100 और वीवो वाई100ए स्मार्टफोन पर बैंक ऑफर्स का ऐलान किया है। जानें इन दोनों वीवो स्मार्टफोन (Vivo Smartphone) पर मिल रहे सारे ऑफर्स के बारे में…
Vivo Y100, Y100A New Prices, and Bank Offers
वीवो ने भारत में वीवो वाई100 और वीवो वाई100ए स्मार्टफोन के बेस वेरियंट को 24,999 रुपये में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इन दोनों फोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट देने का ऐलान किया था। 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को अब 23,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Vivo Y100A के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 26,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन अब वीवो ने 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट वाले Y100A का दाम घटाकर 24,999 रुपये कर दिया है।
कंपनी ने यह भी खुलासा किया है कि SBI बैंक, ICICI बैंक, IDFC बैंक, फेडरल बैंक, यस बैंक और AU बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए EMI ट्रांजैक्शन के जरिए फोन लेने पर 2000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी मिल जाएगा। वीवो ने चुनिंदा फाइनेंस पार्टनर के साथ ज़ीरो डाउन पेमेंट का ऑप्शन भी उपलब्ध कराया है।
इसक अलावा कंपनी ने Vivo Y100 और Y100A स्मार्टफोन पर Vivo V-Shield Protection Plans का भी ऐलान किया है। इन स्मार्टफोन को छूट व ऑफर्स के साथ 23 मई 2023 से फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया के ई-स्टोर और पार्टनर रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।
Vivo Y100, Vivo Y100A Features
वीवो वाई100 और वीवो वाई100ए स्मार्टफोन में 6.38 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1300 है।
Vivo Y100 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर दिया गया है जो 6nm प्रोसेस पर बेस्ड है। ग्राफिक्स के लिए हैंडसेट में Mali G68 GPU दिया गया है। फोन में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। जबकि वीवो वाई100ए स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर दिया गया है जो 6nm प्रोसेस पर बेस्ड है। ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 619 GPU दिया गया है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।
वीवो ने स्मार्टफोन में एक्सटेंडेड RAM फीचर दिया है जिसके जरिए रैम 8 जीबी तक बढ़ जाएगी। इन दोनों फोन में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Funtouch OS 13 दिया गया है। कैमरा की बात करें तो हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर मौजूद है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 2 मेगापिक्सल मैक्रो व डेप्थ सेंसर दिए गए हैं।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। Vivo Y100 और Y100 को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है।