Vivo Y04s Launched: चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने इंडोनेशिया में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Vivo Y04s कंपनी का नया हैंडसेट है और इसमें ऑक्टा-कोर Unisoc चिपसेट, ऐंड्रॉयड 14, 6.74 इंच LCD टचस्क्रीन और 6000mAh बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नए वीवो वाई04एस स्मार्टफोन में स्टोरेज को 1TB तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। जानें वीवो के इस हैंडसेट में क्या-कुछ है खास…

Vivo Y04s Price

वीवो वाई04एस की कीमत इंडोनेशिया में 13,99,000 IDR (करीब 7,480 रुपये)है। कंपनी ने फोन को क्रिस्टल पर्पल और जेड ग्रीन कलर में पेश किया गया है। स्मार्टफोन की बिक्री इंडोनेशिया में आधिकारिक वीवो स्टोर समेत अन्य रिटेल वेबसाइट पर शुरू हो गई है।

Aadhaar Card Update August 2025: बिना आधार केंद्र जाएं ऐसे अपडेट कर सकते हैं एड्रेस, यहां जानें आसान प्रोसेस

Vivo Y04s Specifications

नया वीवो वाई04एस स्मार्टफोन डुअल-सिम हैंडसेट है। स्मार्टफोन में 6.74 इंच LCD टचस्क्रीन एचडी+ (1,600×720 पिक्सल) रेजॉलूशन स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन 60 हर्ट्ज़ से 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 570 निट्स और पिक्सल डेनसिटी 260ppi है। फोन में ऑक्टा-कोर Unisoc T612चिपसेट मिलता है। फोन में 4GB रैम है। डिवाइस को 64GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।

वीवो के इस फोन में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि हैंडसेट के बैक पैनल को Crystalline Matte डिजाइन के साथ पेश किया गया है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड FuntouchOS 14 के साथ आता है।

6000mAh बैटरी, 50MP कैमरे वाला Vivo Y400 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत व सारे फीचर्स

फोटो और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो वाई04एस में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Vivo Y04s में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर और QVGA सेकेंडरी लेंस दिया गया है। हैंडसेट में आगे की तरफ 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। डिवाइस में एक वाटर-ड्रॉप स्टाइल नॉच मिलती है। फोन में कैमरा Night, Portrait, Panorama, Slow Motion और Time-Lapse मोड सपोर्ट करता है।

वीवो वाई04एस स्मार्टफोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलते हैं। फोन में 4G, डुअल-बैंड वाई-फाई सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.2, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, GPS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 167.30 × 76.95 × 8.19 और वजन 202 ग्राम है।

वीवो के इस फोन को पावर देने के लिए 6000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 15W FlashCharge सपोर्ट करती है। फोन में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।