Vivo अपने नए बजट स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी अपनी Y-Series में नया फोन Vivo Y02s जल्द उपलब्ध करा सकती है। आने वाले वीवो वाई-सीरीज समार्टफोन के जल्द लॉन्च होने के संकेत मिले हैं। हालांकि, अभी चीनी कंपनी ने आधिकारिक तौर पर लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। लेकिन लॉन्च से पहले ही वीवो की इस डिवाइस को कंपनी की ग्लोबल साइट पर लिस्ट कर दिया गया है।
वीवो की वेबसाइट पर लिस्टिंग से Vivo Y02s की डिजाइन और मुख्य स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है। इस फोन में एक वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। फोन में रियर पर रेक्टांगुलर कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है। आपको बताते हैं आने वाले Vivo Y02s की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Vivo Y02s Specifications
गौर करने वाली बात है कि वीवो वाई02एस के लॉन्च से पहले ही सारे स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा आधिकारिक वेबसाइट से हो गया है। लेकिन अब वीवो ने इस लिस्टिंग को हटा दिया है। हालांकि, mysmartprice की एक रिपोर्ट में सभी स्पेसिफिकेशन्स का जिक्र किया गया है। आने वाले वीवो वाई02एस को फ्लोराइट ब्लैक और वाइब्रेंट ब्लू कलर में लॉन्च किया जाएगा। फोन के रियर को बनाने में पॉलीकार्बोनेट का इस्तेमाल किया गया है।
वीवो वाई02एस को 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी। इस फोन में मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर मौजूद है। बता दें कि यह ऑक्टा-कोर चिपसेट एक एंट्री-लेवल चिपसेट है जिसे आमतौर पर देश में 8000 रुपये से कम दाम वाले फोन में दिया जाता है। वाई02एस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। वीवो का दावा है कि फोन फुल चार्ज होने पर 18 घंटे तक ऑनलाइन एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग और 7 घंटे तक गेमिंग और 22 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक ऑफर कर सकता है। यह फोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है।
वीवो वाई02एस में 6.51 इंच एचडी+ IPS LCD स्क्रीन है। फोन में आगे की तरफ फ्रंट कैमरे के लिए एक वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। रियर कैमरा मॉड्यूल में दो बड़े सर्कुलर कटआउट दिए गए हैं जिनमें से एक में एलईडी फ्लैश मॉड्यूल मिलता है। फोन में 8 मेगापिक्स का सिंगल फ्रंट कैमरा मौजूद है।