Vivo Y022 Discount: अगर आप पावरफुल फीचर्स और खूबसूरत लुक वाले वीवो स्मार्टफोन को लेने की सोच रहे हैं तो बढ़िया मौका है। वीवो वाई022 स्मार्टफोन को ऐमजॉन से बढ़िया डील में लिया जा सकता है। Vivo Y022 को ऐमजॉन से नो-कॉस्ट ईएमआई, बैंक ऑफर के साथ छूट पर लेने का मौका है। वीवो वाई022 में 6.55 इंच IPS LCD डिस्प्ले, 50MP कैमरा और 128GB स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें Vivo Y022 2022 की कीमत व ऑफर्स के बारे में सबकुछ…

Vivo Y22 Offer Price

वीवो वाई22 के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 16,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। हैंडसेट को 15,450 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर पर भी लेने का मौका है। वहीं 4 जीबी रैम व 64 जीबी 14,499 रुपये है। फोन को 921 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है।

इसका मतलब है कि अगर आप 15,450 रुपये की पूरी एक्सचेंज वैल्यू लेने में कामयाब हो जाते हैं तो आप इस स्मार्टफोन को 2000 रुपये में खरीद पाएंगे। बता दें कि एक्सचेंज वैल्यू आपके मौजूदा स्मार्टफोन की कीमत पर निर्भर करती है।

Vivo Y22 Specifications

वीवो वाई22 स्मार्टफोन में 6.55 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रेजॉलूशन (1612 x 720 पिक्सल) और रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 270पीपीआई है। स्क्रीन पर फ्रंट कैमरे के लिए वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। वीवो वाई22 2022 में 4 व 6 जीबी रैम मिलती है। फोन में मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली-G52 MC2 GPU मौजूद है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Vivo Y22 में रियर पर ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।