Vivo Y02 Images Leaked: Vivo जल्द भारत में अपने नए एंट्री-लेवल स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Vivo Y02 स्मार्टफोन के बारे में इससे पहले कई बार लीक में खुलासा हो चुका है। हैंडसेट की डिजाइन, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत को लेकर जानकारी पहले भी सामने आ चुकी है। अब, एक नई रिपोर्ट में आने वाले वीवो वाई02 स्मार्टफोन की डिजाइन का खुलासा हो गया है। इसके साथ ही वीवो के आने वाले बजट फोन की लॉन्च डेट का भी पता चल चुता है।
Vivo Y02 Details
MySmartPrice की एक रिपोर्ट में जाने-माने टिप्स्टर पारस गुगलानी के हवाले से Vivo Y02 की पूरी डिजाइन का खुलासा कर दिया गया है। लीक के मुताबिक, वीवो वाई02 स्मार्टफोन में डिस्प्ले पर वॉटरड्रॉप नॉच और स्क्रीन के ऊपर व नीचे की तरफ चौंड़े बेज़ल मिलेंगे। हैंडसेट में बैक पैनल पर एक बड़े सर्कुल कटआउट के साथ रेक्टांगुलर कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है। स्मार्टफोन में रियर पर सिंगल कैमरा सेंसर और एलईडी फ्लैश मिलेंगे।
वीवो वाई02 के पोस्टर से पुष्टि होती है कि फोन में 3 जीबी रैम, 5000mAh बैटरी दी जाएगी। हैंडसेट को 28 नवंबर को लॉन्च किए जाने की भी जानकारी इस पोस्टर से मिली है। हैंडसेट में प्लास्टिक बैक पैनल और फ्रेम मिलने की उम्मीद है। फोन में दांयी तरफ पावर और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। वीवो वाई02 में नीचे की तरफ 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया जाएगा।
Vivo Y02 Price in india
इसके अलावा फोन से जुड़ी और जानकारी भी इससे पहले लीक हो चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन में 6.51 इंच हैलो फुलव्यू आईपीएस एलसीडी एचडी+ स्क्रीन दी जाएगी। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।
Vivo Y02 में 32 जबी इनबिल्ट स्टोरेज दी जा सकती है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के जरिए बढ़ाया जा सकता है। मीडियाटेक हीलियो P22 प्रोसेसर के साथ फोन को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। वीवो के इस फोन में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Funtouch OS 12 सिस्टम दिया जा सकता है। इसके अलावा खबरें हैं कि हैंडसेट भारत में 8,449 रुपये के दाम पर एंट्री करेगा।
गौर करने वाली बात है कि अभी तक वीवो ने आने वाले Vivo Y02 की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है।