Vivo X90S launched: वीवो ने चीन में अपनी X90 Series का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Vivo X90S कंपनी की इस सीरीज का चौथा फोन है। इससे पहले 2022 में Vivo X90, X90 Pro और X90 Pro+ 5G स्मार्टफोन चीन में लॉन्च किए जा चुके हैं। बात करें नए वीवो एक्स90एस स्मार्टफोन की तो इसमें 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। डिवाइस 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आती है। जानें लेटेस्ट Vivo Smartphone की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में…

Vivo X90S Price

वीवो एक्स90एस के 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट को 3,999 युआन (करीब 45,353 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,299 युआन (करीब 48,755 रुपये) है। जबकि 256 जीबी व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट का दाम 4,699 युआन (करीब 53,300 रुपये) है। डिवाइस को 30 जून से चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Vivo X90S Specifications

वीवो एक्स90एस स्मार्टफोन में 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है और यह 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है। डिस्प्ले का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.53% है।

Vivo X90S में मीडियाटेक ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 9200+ प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Immortalis-G715 GPU मौजूद है। फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Origin OS 3.0 के साथ आता है। वीवो के इस हैंडसेट में 8 जीबी रैम व 12 जीबी रैम के साथ 128 जीबी व 512 जीबी स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए Vivo X90S स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.75, OIS के साथ 50 मेगापिक्सल सोनी IMX663 सेंसर दिया गया है। फोन में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। इसके अलावा 12 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर भी है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.45 के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। वीवो के इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

कनेक्टिविटी के लिए वीवो एक्स90एस में ड्यूल-सिम कार्ड स्लॉट, 5G SA/ NSA, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, GPS, NFC, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है।