Vivo X90 Pro स्मार्टफोन को 22 नवंबर को चीन में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। कंपनी चीन में नई Vivo X90 Series को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वीवो ने पुष्टि कर दी है कि आने वाली फ्लैगशिप सीरीज में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 चिपसेट दिया जाएगा।
इसके अलावा Vivo ने यह भी खुलासा कर दिया है कि आने वाली वीवो एक्स90 सीरीज के एक फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट दिया जाएगा। वीवो एक्स90 प्रो को अब चीन में डेटाबेस वेबसाइट TENAA पर लिस्ट कर दिया गया है। कथित लिस्टिंग से पता चला है कि आने वाले इस फ्लैगशिप वीवो फोन में 6.78 इंच एमोलेड डिस्प्ले हो सकती है।
Vivo X90 Pro specifications
TENAA लिस्टिंग के मुताबिक, वीवो के इस स्मार्टफोन को मॉडल नंबर V2241A के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में 6.78 इंच एमोलेड डिस्प्ले 1,260×2,800 पिक्सल रेजॉलूशन वाली स्क्रीन हो सकती है। यह फोन Vivo X90 Pro हो सकता है। हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 प्रोसेसर होने की उम्मीद है।
वीवो एक्स90 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर और 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर होने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर हो सकता है। वीवो के इस आने वाले फोन को 8 जीबी, 12 जीबी या 16 जीबी रैम के साथ 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।
वीवो के इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 164.10×74.44×8.88 मिलीमीटर और इसका वज़न 196 ग्राम है। हैंडसेट में 4750mAh की बैटरी होने की उम्मीद है। वीवो एक्स90प्रो स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रंट सेंसर और फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी हो सकती है।
वीवो ने पुष्टि की है कि Vivo X90 Series स्मार्टफोन चीन में 22 नवंबर को लॉन्च होगा। खुलासा हुआ है कि वीवो की इस नई सीरीज में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 प्रोसेसर होगा। हैंडसेट में कर्व्ड स्क्रीन दी जा सकती है, जिसके बीच में होल-पंच स्लॉट दिया जाएगा। वीवो एक्स90 सीरीज के एक वेरियंट में 120W फास्ट चार्जिंग मिलने की खबरें हैं।