Vivo X90 Series को लेकर खबरें हैं कि कंपनी अपने नए फ्लैगशिप फोन पर काम कर रही है। और चीन में दिसंबर के आखिर में इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है। वीवो एक्स90 सीरीज में Vivo X90, Vivo X90 Pro और Vivo X90 Pro+ हैंडसेट लॉन्च किए जा सकते हैं। भारत में भी वीवो एक्स90 सीरीज को इसी समय के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।
वीवो स्मार्टफोन को बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच डेटाबेस पर मॉडल नंबर V2227A के साथ लिस्ट किया गया है। खबरें हैं कि यह मॉडल नंबर इस सीरीज के सबसे टॉप-ऐंड स्मार्टफोन Vivo X90 Pro+ का है। इसके अलावा, हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जा सकता है।
गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक, मॉडल नंबर V2227A वाले वीवो स्मार्टफोन को सिंगल-कोर परफॉर्मेंस में 1483 पॉइंट जबकि मल्टी-कोर परफॉर्मेंस में 4709 पॉइंट स्कोर किए।
Vivo X90 Pro+ Specifications
वीवो एक्स90 प्रो+ स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर होने की खबरें हैं। फोन 3.19 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आ सकता है। वीवो के इस स्मार्टफोन को ऐंड्रॉयड 13 के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है। लिस्ट किए गए मॉडल की बात करें तो फोन में 12 GB रैम होने की उम्मीद है। हैंडसेट को कई और स्टोरेज ऑप्शन के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है।
एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, चाइना कंपलसरी सर्टिफिकेट (3C) साइट पर वीवो के हैंडसेट को मॉडल नंबर V2227A के साथ देखा गया है। हालांकि, इस मॉडल को चीन से बाहर दूसरे बाजारों में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। 3C लिस्टिंग से पता चलता है कि आने वाले वीवो एक्स90 प्रो+ में 80W चार्जिंग सपोर्ट दिा जा सकता है।
वीवो के इस स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप होने का पता चला है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX989 सेंसर दिया जा सकता है। स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस, एक 50 मेगापिक्सल 2x टेलिफोटो लेंस और 64 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलिफोटो सेंसर भी होने की खबरें हैं। वीवो एक्स90 प्रो+ में Vivo V2 इमेजिंग चिप दी जा सकती है। हाल ही में स्मार्टफोन की लीक तस्वीरों से खुलासा हुआ था कि फोन में Zeiss की साझेदारी में कैमरा सेटअप दिया जाएगा।