Vivo ने उम्मीद के मुताबिक, चीन में अपनी नई Vivo X90 Series से पर्दा उठा दिया है। लेटेस्ट फ्लैगशिप वीवो सीरीज में Vivo X90, Vivo X90 Pro और Vivo X90 Pro Plus स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। नई सीरीज वीवो की पिछली Vivo X80 Series की अपग्रेड है। वीवो एक्स90 में 120W फास्ट चार्जिंग, 50 मेगापिक्सल रियर कैमरे जैसी खूबियां मिलती हैं। हम आपको बताते हैं स्टैंडर्ड वीवो एक्स90 स्मार्टफोन की कीमत व स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ।
Vivo X90 Specifications
वीवो एक्स90 स्मार्टफोन में 6.78 इंच कर्व्ड OLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन 2800 x 1260 पिक्सल है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ तक है। हैंडसेट में स्क्रीन पर पंच-होल कटआउट मिलता है। स्मार्टफोन में लेटेस्ट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 चिपसेट दिया गया है। फोन 8 जीबी रैम व 12 जीबी तक रैम विकल्प मिलते हैं। स्मार्टफोन में 128 जीबी, 256 जीबी व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन उपलब्ध कराए गए हैं। वीवो का यह स्मार्टफोन Vivo V2 ISP चिप के साथ आता है।
कैमरे की बात करें तो हैंडसेट में Zeiss- पावर्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में OIS सपोर्ट वाला 50MP सोनी IMX866 प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 12 मेगापिक्सल 2x टेलिफोटो सेंसर मौजूद हैं। फोन में आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
डिवाइस में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OriginOS 3 दिया गया है। वीवो एक्स90 स्मार्टफोन में IP64 रेटिंग, X-ऐक्सिस लीनियर वाइब्रेशन मोटर और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। स्मार्टफोन में यूएसबी 2.0 पोर्ट दिया गया है।
वीवो के इस स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 4810mAh की बैटरी दी गई है जो 120W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। Vivo X90 देखने में प्रो मॉडल्स की तरह ही है। फोन में रियर पर एक बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। हैंडसेट में आगे की तरफ कर्व्ड डिस्प्ले मौजूद है। फोन में रियर पर Xtreme Imagination टेक्स्ट के साथ एक स्ट्रिप भी मिलती है।
Vivo X90 Price and Availability
Vivo X90 को ग्लास बैक और लेदर फिनिश वाले दो अलग-अलग वेरियंट में लॉन्च किया गया है। बात करें कीमत की तो चीन में फोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 3699 चीनी युआन (करीब 42,300 रुपये), 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 3999 चीनी युआन (करीब 45,700 रुपये), 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 4499 चीनी युआन (करीब 51,400 रुपये) और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 4999 चीनी युआन (करीब 57,200 रुपये) में खरीदा जा सकता है। फोन को ब्लैक और ब्लू व रेड कलर वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है।
फोन के प्री-ऑर्डर चीन में शुरू हो गए हैं और इसकी बिक्री 30 नवंबर से शुरू होगी।