Vivo X80 Series को भारत में 18 मई को लॉन्च किया जाएगा। चीनी कंपनी ने मंगलवार को प्रेस इनवाइट भेजकर यह जानकारी दी। बता दें कि Vivo X80 और Vivo X80 Pro स्मार्टफोन्स को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया जा चुका है। भारत में वीवो एक्स80 प्रो को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा।

वीवो द्वारा भेजे गए प्रेस इनवाइट में जिक्र है कि वीवो एक्स80 सीरीज को 18 मई दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि लॉन्च इनवाइट में कंपनी ने फोन के क्लोजअप रियर कैमरे का इस्तेमाल किया है जिस पर ज़ाइस ब्रैंडिंग देखी जा सकती है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर भी एक वेबपेज के जरिए लॉन्च की जानकारी दी गई है।

Vivo X80, Vivo X80 Pro Price
वीवो एक्स80 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को चीन में 3,699 युआन (करीब 42,600 रुपये) और वीवो एक्स80 प्रो को 5,499 युआन (करीब 63,300 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया। भारतीय मार्केट में भी इन स्मार्टफोन्स को इसी कीमत के आसपास लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

Vivo X80 specifications
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो वीवो एक्स80 स्मार्टफोन में 6.78 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले हो सकती है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर और 12 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सोनी IMX866 RGBW सेंसर, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 12 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर हैं। हैंडसेट में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

वीवो एक्स80 स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 5जी, वाई-फाई 6, इन्फ्रारेड ब्लास्टर, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 4500mAh की बैटरी है। बैटरी 80W फ्लैश चार्ज सपॉर्ट करती है।

Vivo X80 Pro specifications
वीवो एक्स80 प्रो स्मार्टफोन में 6.78 इंच एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन को भारत में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। स्नैपड्रैगन मॉडल में 8 जीबी रैम व 12 जीबी रैम होगी। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 48 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड, 12 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट और 8 मेगापिक्सल पेरिस्कोप शेप वाला अल्ट्रा-टेलिफोटो लेंस दिए गए हैं। सेल्फई और विडियो कॉलिंग के लिए वीवो एक्स80 प्रो में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन को पावर देने के लिए 4700mAh की बैटरी है जो 80W फ्लैश चार्ज सपॉर्ट करती है।