Vivo X80 सीरीज को आखिरकार मंगलवार को भारत में लॉन्च कर दिया गया। कंपनी ने इस सीरीज में Vivo X80 और Vivo X80 Pro स्मार्टफोन्स से पर्दा उठाया। बता दें कि इन दोनों फोन्स को पहले ही चीन और मलेशिया में लॉन्च किया जा चुका है। वीवो के इन दोनों स्मार्टफोन्स में ज़ाइस लेंस दिए गए हैं। वीवो एक्स80 प्रो को भारत में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। दोनों फोन्स में 6.78 इंच डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है।
Vivo X80, Vivo X80 Pro Price
वीवो एक्स80 और वीवो एक्स80 प्रो स्मार्टफोन को कॉस्मिक ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। एक्स80 को अर्बन ब्लू कलर में भी लिया जा सकता है। एक्स80 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 54,999 रुपये जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 59,999 रुपये है। वीवो एक्स80 प्रो को 79,999 रुपये में लिया जा सकता है।
फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई हैं। वीवो के इन दोनों फोन्स को वीवो इंडिया ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स से बुक किया जा सकता है। फोन की सेल 25 मई से शुरू होगी।
वीवो एक्स80 और एक्स80 प्रो को प्री-बुक करने पर 10 फीसदी कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा ऑनलाइन सेल में फोन को HDFC कार्ड के साथ लेने पर 7000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
Vivo X80 Specifications
वीवो एक्स80 स्मार्टफोन में 6.78 इंच (2400×1800 पिक्सल) फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 9000 4nm प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली-जी710 जीपीयू है। वीवो के इस फोन में 8 जीबी व 12 जीबी रैम का ऑप्शन मिलता है। हैंडसेट में 128 व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 80W फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी सपॉर्ट करती है।
वीवो एक्स80 में ट्रिपल रियर कैमरा है जो 50 मेगापिक्सल सोनी IMX866 RGBW प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 12 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर से लैस है। फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड फनटच ओएस 12 के साथ आता है। वीवो एक्स80 स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। वीवो का यह फोन ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में 5जी, ड्यूल 4जी एलटीई, वाई-फाई 6 802.11 एएक्स, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं। फोन का डाइमेंशन 164.95×75.23×8.30 मिलीमीटर और वज़न 206 ग्राम है।
Vivo X80 Pro specifications
वीवो एक्स80 प्रो में 6.78 इंच (3200×1440 pixelsपिक्सल) क्वाड एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन को ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 4nm प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। हैंडसेट में 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है। फोन में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड फनटच ओएस 12 ओएस मिलता है। वीवो का यह फोन ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है।
फोन में 50 मेगापिक्सल Samsung ISOCELL GNV प्राइमरी, 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सोनी IMX598 सेंसर, 12 मेगापिक्सल सोनी IMX663 पोर्ट्रेट सेंसर और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-टेलिफोटो लेंस दिए गए हैं। हैंडसेट में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर मिलता है। हैंडसेट में 4700mAh की बैटरी दी गई है जो 512 जीबी की फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट करती है। इसके अलावा बैटरी से 10W वायरलेस रिवर्स चार्जिंग भी मिलती है। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में यूएसबी टाइप-सी, 5जी, ड्यूल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 6 802.11 एएक्स, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, ग्लोनास जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 164.57×75.3×9.10 मिलीमीटर और वज़न 215 ग्राम है। फोन का डाइमेंशन 164.57×75.3×9.10 मिलीमीटर और वज़न 215 ग्राम है।