OnePlus Nord 2T को 19 मई को यूरोप में एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही OnePlus Nord CE 2 Lite 5G और OnePlus Nord Buds से भी पर्दा उठेगा। अब लॉन्च से पहले आने वाले हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। लीक डीटेल्स के मुताबिक आने वाले वनप्लस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 प्रोससेर, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मिलेगा।
OnePlus Nord 2T price
वनप्लस नॉर्ड 2टी स्मार्टफोन 19 मई को भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे लॉन्च होगा। हैंडसेट को इससे पहले AliExpress साइट पर 399 यूरो (करीब 32,500 रुपये) में लिस्ट किया गया था। बता दें कि वनप्लस नॉर्ड 2टी के साथ कंपनी यूरोप में वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट और वनप्लस नॉर्ड बड्स भी लॉन्च करेगी।
OnePlus Nord 2T specifications
वनप्लस ने पुष्टि कर दी है कि वनप्लस नॉर्ड 2टी स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 प्रोसेसर दिया जाएगा। हैंडसेट में 80W SuperVOOC चार्जिंग सपॉर्ट मिलेगा। टीजर से पता चलता है कि फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा और इसमें होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन मिलेगी।
WinFuture की एक रिपोर्ट के मुताबिक, OnePlus Nord 2T में 6.43 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले होगी जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ होगा। डिस्पेल की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया जाएगा। स्मार्टफोन को 8 जीबी रैम व 12 जीबी रैम के साथ 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
वनप्लस नॉर्ड 2टी में रियर पर अपर्चर एफ/1.8के साथ 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 प्राइमरी सेंसर हो सकता है। फोन में 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और अपर्चर एफ/2.2 के साथ सोनी IMX355 सेंसर दिए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा इस फोन में 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर भी होगा। नॉर्ड 2टी में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन में फेज-डिटेक्शन ऑटोफोकस टेक्नोलॉजी भी मिलेगी।
वनप्लस नॉर्ड 2टी को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी जा सकती है। नॉर्ड 2टी में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और एनएफसी वायरलेस कनेक्टिविटी ऑप्शन हो सकते हैं। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट होने की उम्मीद है।