Vivo X300 vs OnePlus 15: वीवो ने भारत में हाल ही में अपना मोस्ट-अवेटेड स्मार्टफोन Vivo X300 लॉन्च किया। वीवो एक्स300 स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट मिलता है जो 3nm प्रोसेस पर बेस्ड है। वीवो के इस हैंडसेट को लेटेस्ट OnePlus 15 से टक्कर मिलेगी। वनप्लस के इस फ्लैगशिप फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर मिलता है। अगर आप नया फ्लैगशिप फोन लेने की सोच रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि वनप्लस और वीवो के इन फोन्स में कौन है बेस्ट?

Vivo X300 vs OnePlus 15: डिजाइन और डिस्प्ले

वीवो एक्स300 स्मार्टफोन में 6.31 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 1216×2640 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 300 हर्ट्ज़ तक है। डिस्प्ले HDR सपोर्ट करती है। डिवाइस का डाइमेंशन 150.57×71.92×7.95mm और वजन 190 ग्राम है।

वनप्लस 15 में 6.78 इंच बड़ी QHD+ AMOLED स्क्रीन दी गई है जो 165 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्क्रीन 1800 निट्स तक पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। बड़ी स्क्रीन के बावजूद फोन स्लीक है। हैंडसेट का वजन करीब 215 ग्राम है।

Vivo X300 vs OnePlus 15: परफॉर्मंस और हार्डवेयर

वीवो एक्स300 स्मार्टफोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट दिया गया है जो 3nm प्रोसेस पर बिल्ट है। हैंडसेट में बेहतर फोटोग्राफी और इमेजिंग परफॉर्मेंस के लिए वीवो की Pro Imaging VS1 और V3+ चिप मिलती है। फोन में 16GB तक रैम और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड OriginOS 6 के साथ आता है।

OnePlus 15 स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया गया है जो 3nm प्रोसेस पर बेस्ड है। फोन में Adreno 840 GPU मौजूद है। स्मार्टफोन में 16GB तक रैम व 512GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। हैंडसेट में 3D वैपर चैम्बर और 360 Cryo-Velocity Cooling सिस्टम दिया गया है। फोन ऐंड्रॉयड16 बेस्ड OxygenOS 16के साथ आता है।

दोनों फोन्स की कैमरा टेक्नोलॉजी में बड़ा फर्क है। Vivo X300 में Zeiss ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा है। फोन में OIS के साथ 200MP प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल वाइड-एंगल लेंस और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50MP टेलिफोटो सेंसर भी है। डिवाइस में 50MP फ्रंट कैमरा है जिससे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

वहीं वनप्लस 15 स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल Sony IMX906 प्राइमरी रियर कैमरा है। हैंडसेट में 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ Samsung JN5 टेलिफोटो लेंस और OV50D अल्ट्रावाइड लेंस भी हैं। रियर कैमरे से 30fps पर 8K रिकॉर्डिंग, 120fps पर 4K रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलता है। हैंडसेट में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो 60fps पर 4K वीडियो सपोर्ट करता है।

Vivo X300 vs OnePlus 15: बैटरी और चार्जिंग

वीवो एक्स30 स्मार्टफोन में 6040mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 90W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं वनप्लस 15 में 7300mAh बड़ी सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी गई है जो 120W और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का कहना है कि फोन 39 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा।

Vivo X300 vs OnePlus 15: कनेक्टिविटी

दोनों स्मार्टफोन में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 6, NFC और GPS जैसे फीचर्स मिलते हैं। Vivo X300 में IP68 और IP69 डस्ट व वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग मिलती है। जबकि OnePlus 15 में IP66+IP68+IP69+IP69K रेटिंग मिलती है। दोनों डिवाइसेज में इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद हैं।

Vivo X300 vs OnePlus 15: कीमत व उपलब्धता

वीवो एक्स300 स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 75,999 रुपये है। वहीं टॉप-एंड 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 85,999 रुपये है। फोन देश में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

वनप्लस 15 स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 72,999 रुपये है। जबकि 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 79,999 रुपये है। फोन को कंपनी के ऑनलाइन स्टोर और अमेज़न पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया है।

Vivo X300 vs OnePlus 15: कौन है बेहतर?

वीवो एक्स300 बेहतरीन कैमरा परफॉर्मेंस ऑफर करता है। डिवाइस का डिजाइन कॉम्पैक्ट है जबकि OnePlus 15 में बड़ी, हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, ज्यादा एडवांस्ड वीडियो रिकॉर्डिंग और फास्ट चार्जिंग के साथ बड़ी बैटरी मिलती है।

अगर आप बेहतरीन फोटोग्राफी फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो Vivo X300 एक शानदार ऑप्शन है। जबकि मल्टीमीडिया, गेमिंग और बेहतरीन बैटरी की तलाश रखने वाले यूजर्स के लिए OnePlus 15 अच्छा विकल्प हो सकता है।