Vivo X300 Pro vs Vivo X200 Pro: वीवो ने हाल ही में चीनमें अपने दो नए स्मार्टफोन्स Vivo X300 Pro और Vivo X300 लॉन्च किए थे। वीवो के ये स्मार्टफोन्स Vivo X200 Series के अपग्रेड वेरियंट हैं। नई वीवो एक्स300 सीरीज में परफॉर्मेंस और फीचर अपग्रेड मिलते हैं। वीवो एक्स300 प्रो में वीवो एक्स200 प्रो की तुलना में जयादा बेहतर बैटरी लाइफ मिलती है। नए वीवो स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर दिया गया है। आज हम आपको बता रहे हैं Vivo X300 Pro और Vivo X200 Pro में क्या-कुछ है अलग? जानें इन दोनों स्मार्टफोन्स की डिजाइन, डिस्प्ले, चिपसेट और बैटरी में कया है फर्क…
Vivo X300 Pro vs Vivo X200 Pro Display, Design
वीवो एक्स300 प्रो में 6.78 इंच फ्लैट BOE Q10+ LTPO OLED डिस्प्ले दी गई है जो 1.5K (2,800×1,216 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ तक है। वीवो के लेटेस्ट फोन में नीचे की तरफ यूएसबी 3.2 Gen 1 टाइप-सी पोर्ट मिलता है। हैंडसेट IP69 रेटिंग के साथ आता है और डस्ट व वाट रेजिस्टेंस है। डिवाइस का डाइमेंशन 161.98×75.48×7.99mm और वजन 226 ग्राम है।
मोटोरोला का पतला फोन देखते रह जाएंगे! इसमें है 50MP कैमरा और 4800mAh बैटरी, जानें कीमत
Vivo X300 Pro में Action Button दिया गया है। हैंडसेट में अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डिवाइस में डुअल-स्पीकर सेटअप मिलता है।
पिछले साल के फ्लैगशिप हैंडसेट Vivo X200 Pro में 6.78 इंच LTPO AMOLED स्क्रीन दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्क्रीन 1.5K रेजॉलूशन ऑफर करती है। वीवो ने एक्स200 प्रो के साथ Origin Island फीचर पेश किया था जो Apple के Dynamic Island की तरह है। डिवाइस का डाइमेंशन 162.36×75.95×8.20mm और वजन करीब 223 ग्राम है। फोन डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस है व IP69 रेटिंग के साथ आता है।
iPhone खरीदने का यही मौका! iPhone 16e और iPhone 15 पर तगड़ा डिस्काउंट, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
Vivo X300 Pro vs Vivo X200 Pro Chipset, Battery
वीवो एक्स300 प्रो में नया मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में 16 जीबी तक रैम व 1TB तक इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड OriginOS 6 के साथ आता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 6510mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 90W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।
बात करें वीवो एक्स200 प्रो की तो इस हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट दिया गया है जो 3.6 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर चलता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड Funtouch OS 15 के साथ आता है। फोन को OriginOS 6 पर अपडेट किया जाएगा। डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Vivo X300 Pro vs Vivo X200 Pro Camera
कैमरे की बात करें तो नए वीवो एक्स300 प्रो में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल Sony LYT-828 प्राइमरी सेंसर है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल Samsung JN1 अल्ट्रावाइड कैमरा और OIS के साथ 200 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस मिलते हैं।
डिवाइस में सेल्फी और वीडयो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल Samsung JN1 सेल्फी कैमरा दिया गया है जो पिछले वेरियंट की तुलना में बड़ा अपग्रेड है।
इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल Sony LYT-818 प्राइमरी कैमरा है जो OIS के साथ आता है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर मौजूद है। Vivo X200 Pro में 200 मेगपिक्सल टेलिफोटो कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है।
आपको बता दें कि Vivo X300 Pro को अभी भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। चीन में वीवो के इस फोन की कीमत 5,299 युआन (करीब 66,000 रुपये) से शुरू होती है।