वीवो भारत में 2 दिसंबर को अपनी नई Vivo X300 Series स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। पिछले महीने चीन में लॉन्च हुई वीवो की इस सीरीज में Vivo X300 और X300 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए गए थे। अब भारत में लॉन्च से पहले वीवो एक्स300 और वीवो एक्स300 प्रो की कीमत लीक हो गई है। स्टैंडर्ड वीवो एक्स300 की कीमत OnePlus 15 और Oppo Find X9 के दाम के आसपास हो सकती है। जबकि Vivo X300 Pro स्मार्टफोन को Oppo Find X9 Pro की कीमत पर पेश किया जा सकता है। आपतो बताते हैं वीवो एक्स300 और वीवो एक्स300 प्रो की लीक कीमत व स्टोरेज वेरियंट की कीमत के बारे में विस्तार से…
Vivo X300, Vivo X300 Pro Price in India
टिप्स्टर अभिषेक यादव की लेटेस्ट X पोस्ट के मुताबिक, Vivo X300 के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 75,999 रुपये से शुरू होगी। अगर यह कीमत सही होती है तो वीवो का यह हैंडसेट प्रतिद्वन्दी OnePlus 15 और Oppo Find X9 को टक्कर देगा।
डिवाइस को 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज, 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत क्रमशः 81,999 रुपये और 85,999 रुपये होने का खुलासा हुआ है।
वहीं Vivo X300 Pro की कीमत 1,09,999 रुपये हो सकती है। डिवाइस को 16GB रैम व 512GB स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया जा सकता है।
बता दें कि इससे पहले टिप्स्टर संजू चौधरी ने भी वीवो एक्स300 सीरीज की कीमतों का खुलासा किया था, जो लेटेस्ट लीक से थोड़ी अलग है। संजू चौधरी ने कहा था कि Oppo Find X9 के बेस मॉडल की कीमत 74,999 रुपये से शुरू हो सकती है।
वीवो ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि भारत में X300 Series को Telephoto Extender Kit के साथ लॉन्च किया जाएगा। टिप्स्टर के मुताबिक, डिवाइस की कीमत 20,999 रुपये हो सकती है जबकि Hasselblad Teleconverter Kit को 29,999 रुपये में बेचा जाएगा।
Vivo Telephoto Extender Kit में Zeiss का 2.35x टेली-कन्वर्टर लेंस शामिल हैं जो बिना इमेज क्वालिटी कम किए ऑप्टिकल ज़ूम को बढ़ाने की सुविधा देते हैं। यह किट कैमरा ऐप में मौजूद डेडिकेटेड Teleconverter Mode के साथ पूरी तरह से कम्पैटिबल है। इसके अलावा, इसमें NFC सपोर्ट भी है जिससे लेंस को तुरंत पहचानकर यह मोड अपने आप एक्टिवेट हो जाता है।
