Vivo X300 Pro Launched: वीवो ने आज (2 दिसंबर, 2025) भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo X300 Pro लॉन्च कर दिया। फ्लैगशिप Vivo X Series स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में 16GB तक रैम व 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। वीवो एकक्स300 प्रो में 200MP पेरिस्कोप सेंसर, 6510mAh बड़ी बैटरी और 512GB स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट को अक्टूबर में चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स और चीन में लॉन्च किया जा चुका है। वीवो के इस फोन में क्या-कुछ है खास? आपको बताते हैं कीमत व सारे फीचर्स…
Vivo X300 Pro Price in India
वीवो एक्स300 प्रो के 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,09,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। डिवाइस को ड्यून गोल्ड और एलीट ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
Vivo X300 Pro की सेल 10 दिसंबर से शुरू होगी और प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है। हैंडसेट को वीवो इंडिया की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और अन्य रिटेल चैनल्स के जरिए खरीदा जा सकता है।
Vivo X300 Pro Specifications
वीवो एक्स300 प्रो एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। यह हैंडसेट ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड OriginOs 6 के साथ आता है। इस डिवाइस में 6.78 इंच 1.5K (1,260×2,800 पिक्सल) LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्क्रीन 94.85 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 300 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट और 452ppi पिक्सल डेनसिटी ऑफर करती है। स्क्रीन HDR10+ कॉन्टेन्ट सपोर्ट करती है और इसमें SGS Low Blue Light सर्टिफिकेशन मिलता है।
वीवो का यह फोन 16GB रैम व 512GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में ऐल्युमिनियम एलॉय मिडिल फ्रेम है और वीवो ने फोन के फ्रंट व बैक पैनल पर ग्लास और ग्लास फाइबर का इस्तेमाल किया है।
Vivo X300 Pro को पावर देने के लिए 6510mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 90W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है। डिवाइस का डाइमेंशन 161×75.5×7.99mm और वजन 226 ग्राम है।
फोटोग्राफी के लिए वीवो एक्स300 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है। फोन में 50MP Sony LYT-828 प्राइमरी सेंसर है। फोन में 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 200MP टेलिफोटो और 50 मेगापिक्सल वाइड-एंगल JN1 सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
कनेक्टिविटी के लिए Vivo X300 Pro में 5G, ब्लूटूथ 6, जीपीएस, ए-जीपीएस, NFC, ओटीजी, वाई-फाई और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। फोन में ई-कंपास, एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, कलर टेम्परेचर सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं।
