Vivo X300 Pro, Vivo X300 Launched: वीवो ने ग्लोबल मार्केट में अपने दो नए स्मार्टफोन्स Vivo X300 Pro और Vivo X300 लॉन्च कर दिए हैं। बता दें कि इस सीरीज को करीब दो सप्ताह पहले चीन में लॉन्च किया गया था। दोनों हैंडसेट में फ्लैगशिप 3nm ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट है। वीवो एक्स300 प्रो और वीवो एक्स300 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। दोनों फोन्स में 50MP सेल्फी कैमरा हैं। वीवो एक्स300 सीरीज को भारत में दिसंबर की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।

Vivo X300 Series Price

वीवो एक्स300 के 16GB रैम व 512GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,399 यूरो (करीब 1,43,000 रुपये) है। वहीं वीवो एक्स300 के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की 1049 यूरो (करीब 1,08,000 रुपये) है। वहीं टॉप-ऐंड 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1099 यूरो (करीब 1,13,000 रुपये) है।

गूगल का जियो यूजर्स को तोहफा, 35100 रूपये की कीमत का Google AI Pro एकदम फ्री, 2 TB क्लाउड स्टोरेज

दोनों वीवो एक्स300 सीरीज को कंपनी के ऑनलाइन स्टोर के जरिए 3 नवंबर से यूरोप में शुरू होगी। वीवो एक्स300 प्रो को ड्यून ब्राउन और फैंटम ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। Vivo X300 स्मार्टफोन को हैलो पिंक और फैंटम ब्लैक कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा।

Vivo X300 Pro Specifications

वीवो एक्स300 प्रो एक डुअल-सिम हैंडसेट है जो OriginOS 6 बेस्ड Android 16 के साथ आता है। डिवाइस में 6.78 इंच 1,260×2,800 पिक्सल फ्लैट Q10+ LTPO AMOLED डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्क्रीन 300 हर्ट्ज़ तक टच सैंपलिंग रेट और 452ppi पिक्सल डेनसिटी के साथ आती है। हैंडसेट में स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 94.85 प्रतिशत है।

Deepfake और AI हुए और खतरनाक, सरकार का एक्शन प्लान नहीं आ रहा काम? जानें नकेल कसने के लिए कौन-कौन से कानून

Vivo X300 Pro में ऑक्टा-कोर 3nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में 512GB स्टोरेज और 16GB तक रैम ऑप्शन मिलते हैं। कैमरे की बात करें तो वीवो एक्स300 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस में अपर्चर एफ/1.57 के साथ 50MP प्राइमरी, 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 200MP पेरिस्कोप कैमरा दिया गया है। डिवाइस में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है जो होल-पंच कटआउट के अंदर है। रियर कैमरा 8K रेजॉलूशन तक वीडियो रिकॉर्ड सपोर्ट करता है।

वीवो एक्स300 प्रो को पावर देने के लिए 5440mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 90W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। प्रो वेरियंट में डुअल-स्पीकर सेटअप, एक्शन बटन और एक-एक्सिस लीनियर मोटर दी गई है। हैंडसेट डस्ट और वाटर रेजिस्टेंटस के लिए IP68 रेटिंग के साथ आता है। प्रो मॉडल का डाइमेंशन 161.98×75.48×7.99mm और वजन 226 ग्राम है।

डिवाइस में सिक्यॉरिटी के लिए 3D अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, NFC, GPS और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलते हैं। हैंडसेट में लेज़र ऑटोफोकस सेंसर, हॉल इफेक्ट सेंसर, IR ब्लास्टर, फ्लिकर सेंसर और मल्टीस्पेक्ट्रल सेंसर दिए गए हैं।

Vivo X300 Specifications

वीवो एक्स300 के स्टैंडर्ड मॉडल में प्रो वेरियंट वाला ही चिपसेट, OS, कनेक्टिविटी व सिक्यॉरिटी फीचर्स मिलते हैं। स्मार्टफोन में 6.31 इंच (1,216×2,640 पिक्सल) फ्लैट Q10+ LTPO AMOLED स्क्रीन दी गई है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5360mAh बड़ी बैटरी दी गई है।

वीवो के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। हालांकि, Vivo X300 स्मार्टफोन 200MP प्राइमरी रियर कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड और 50MP पेरिस्कोप कैमरे के साथ आता है। प्रो और स्टैंडर्ड मॉडल्स में सेल्फी कैमरा समान है। डिवाइस का डाइमेंशन 150.57×71.92×7.95mm और वजन 190 ग्राम है।