Vivo X300 Launched: वीवो ने भारत में आज (2 दिसंबर 2025) अपनी X-Series के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च कर दिए। वीवो एक्स300 सीरीज को अक्टूबर की शुरुआत में चीन में और इसके बाद चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध कराया गया है। वीवो एक्स300 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट, ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड OriginOS 6 स्किन, 200MP ट्रिपल रियर कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। जानें इस वीवो फोन में क्या-कुछ है खास…
Vivo X300 Price in India
वीवो एक्स300 के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेररियंट की कीमत 75,999 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज और 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत क्रमश: 81,999 रुपये और 85,999 रुपये है। डिवाइस को एलीट ब्लैक, मिस्ट ब्लू और समिट रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। डिवाइस की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। देश में इस फोन की बिक्री वीवो इंडिया की वेबसाइट पर 10 दिसंबर से शुरू होगी। Vivo Zeiss 2.35x telephoto extender kit की कीमत 18,999 रुपये है। SBI और HDFC Bank कार्ड के साथ 10 प्रतिशत कैशबैक ऑफर भी है। फोन को 24 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन और 4000 रुपये फ्लैट डिस्काउंट पर लेने का मौका है।
Vivo X300 Features
वीवो एक्स300 स्मार्टफोन में 6.31 इंच 1.5K (1216×2640 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 300 हर्ट्ज़ तक टच सैंपलिंग रेट और HDR सपोर्ट करती है। फोन में 3nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 प्रोसेसर है। हैंडसेट में 16GB तक रैम व 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड OriginOs 6 दिया गया है।
वीवो के इस फोन को पावर देने के लिए 6040mAh बड़ी लीथियम-आयन बैटरी दी गई है जो 90W और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में इन-डिस्प्ले 3D अल्ट्रासोनिक सिंगल-पॉइन्ट फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
‘संचार साथी’ ऐप को प्रियंका गांधी ने बताया जासूसी ऐप, बोलीं- वो इस देश को तानाशाही में बदल रहे
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में Zeiss-ट्यून्ड रियर कैमरा सेटअप है। फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 200 मेगापिक्सल प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल वाइड-एंगल लेंस और 50 मेगापिक्सल Sony IMX885 LYT-602 टेलिफोटो सेंसर दिए गए हैं। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। सभी कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं।
वीवो एक्स300 में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 6, जीपीएस, एनएफसी, ओटीजी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस में IP68 और IP69 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट का डाइमेंशन 150.57×71.92×7.95mm और वजन 190 ग्राम है।
