Vivo X200T Launched: वीवो ने मंगलवार (27 जनवरी 2026) को भारत में अपनी X200-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया। वीवो एक्स200टी कंपनी का नया हैंडसेट है। बता दें कि Vivo X200 और Vivo X200 Pro स्मार्टफोन्स पहले ही भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध है। लेटेस्ट Vivo X200T में Zeiss की साझेदारी में 50MP ट्रिपल कैमरे दिए गए हैं। वीवो के इस फोन में 6.67 इंच AMOLED स्क्रीन है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। वीवो का यह फोन 6200mAh बड़ी बैटरी के साथ आता है जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। जानें वीवो के इस नए स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर डिटेल…
vivo X200T Price
वीवो एक्स200टी स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मॉडल को 59,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज मॉडल को 69,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।
अब e-PAN पाना हुआ आसान, घर बैठे मिनटों में करें डाउनलोड; जानें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका
वीवो एक्स200टी स्मार्टफोन को भारत में वीवो इंडिया के ऑनलाइन स्टोर, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। डिवाइस की बिक्री 3 फरवरी से शुरू होगी।
लॉन्च ऑफर के तहत फोन को 5000 रुपये इंस्टेंट कैशबैक और 5000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस के साथ खरीदने का मौका है। हैंडसेट को 18 महीने की नो-कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा 1 साल की एक्स्टेंडेड वारंटी भी मिल रही है।
फोन को ऑफलाइन लेने पर 5000 रुपये इंस्टेंट कैशबैक और नो-कॉस्ट EMI ऑफर भी है।
vivo X200T specifications
वीवो एक्स200टी स्मार्टफोन में 6.67 इंच (2800×1260 पिक्सल) 1.5K 120हर्ट्ज़ AMOLED स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन 5000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। फोन में ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 9400+ 3nm प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस में 12GB तक रैम और 16GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में 256GB/512GB इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है।
वीवो का यह फोन ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड OriginOS 6 के साथ आता है। डिवाइस डुअल सिम सपोर्ट करता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 6200mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 90W फास्ट चार्जिंग और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। वीवो के इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 7 802.11, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी 2.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
फोटोग्राफी के लिए फोन में अपर्चर एफ/1.57, OIS के साथ 50MP प्राइमरी Sony IMX921 सेंसर, अपर्चर एफ/2.0 के साथ 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और अपर्चर एफ/2.57 के साथ 50MP पेरिस्कोप टेलिफोटो सेंसर मिलते हैं। स्मार्टफोन 4K तक वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।
vivo X200T में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट है व IP68+ IP69 रेटिंग के साथ आता है। डिवाइस का डाइमेंशन 160.1×74.29×7.99mm और वज़न करीब 203 ग्राम है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 6200mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 90W फास्ट चार्जिंग और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।
