Vivo X200, Vivo X200 Pro Price in India, Specifications Launch LIVE Updates: वीवो ने आज भारत में अपनी फ्लैगशिप Vivo X200 series लॉन्च कर दी। Vivo X200 और Vivo X200 Pro को आज दिल्ली में आयोजित होने वाले एक इवेंट में लॉन्च किया गया। वीवो एक्स200 सीरीज के लॉन्च इवेंट को लाइवस्ट्रीम भी किया गया। वीवो एक्स200 और वीवो एक्स200 प्रो स्मार्टफोन्स में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 चिपसेट दिया गया।प्रो वेरियंट में 6000mAh बड़ी बैटरी और स्टैंडर्ड वेरियंट में 5800mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है हम आपको बताते हैं वीवो के इन स्मार्टफोन हर अपडेट.…

Live Updates
13:13 (IST) 12 Dec 2024

वीवो एक्स200 प्रो स्मार्टफोन की कीमत 94,999 रुपये रखी गई है।

वहीं वीवो एक्स200 स्मार्टफोन का दाम 65,999 रुपये है।

फोन की बिक्री 19 दिसंबर से शुरु होगी। आज से प्री-बुक किया जा सकता है। बड़े बैंकों के क्रेडिट कार्ड के साथ 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा

13:00 (IST) 12 Dec 2024
Vivo X200 Series India Launch LIVE Updates: Photo Editor AI Erase फीचर

वीवो एक्स200 सीरीज में गूगल Photos Editor का AI Erase फीचर मिलेगा।

12:54 (IST) 12 Dec 2024
Vivo X200 Series India Launch LIVE Updates: पहली बार सेमी सॉलिड स्टेट बैटरी टेक्नोलॉजी

वीवो एक्स200 सीरीज में भारत में पहली बार सेमी सॉलिड स्टेट बैटरी टेक्नोलॉजी दी गई है।

12:52 (IST) 12 Dec 2024
Vivo X200 Series India Launch LIVE Updates: 5800mAh बड़ी बैटरी

वीवो एक्स200 में 5800mAh बड़ी बैटरी दी गई है।

12:48 (IST) 12 Dec 2024
Vivo X200 Series India Launch LIVE Updates: वीवो एक्स200 प्रो में मीडियाटेक प्रोससेर

वीवो एक्स200 और वीवो एक्स200 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर दिया गया है।

12:29 (IST) 12 Dec 2024
Vivo X200 Series India Launch LIVE Updates: वीवो के फोन में स्पेशल ZEISS टेक्नोलॉजी

वीवो के इन स्मार्टफोन्स में स्पेशल ZEISS टेलिफोटो इमेजिंग टेक्नोलॉजी दी गई है।

12:25 (IST) 12 Dec 2024
Vivo X200 Series India Launch LIVE Updates: वीवो एक्स200 सीरीज में मास्टर कलर डिस्प्ले

वीवो के इन स्मार्टफोन में ZEISS Master Color Display दी गई है। कंपनी का कहना है कि इस डिस्प्ले वाला यह इंडस्ट्री का पहला फोन है।

12:19 (IST) 12 Dec 2024
Vivo X200 Series India Launch LIVE Updates: वीवो एक्स200 प्रो में 200MP प्राइमरी कैमरा

वीवो एक्स200 प्रो में 200 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। कंपनी का कहना है कि फोन में इंडस्ट्री का अब तक का सबसे बड़ा टेलिफोटो सेंसर दिया गया है।

12:07 (IST) 12 Dec 2024
Vivo X200 Series India Launch LIVE Updates: ZEISS Image का होगा इस्तेमाल

वीवो एक्स200 सीरीज में ZEISS Image सेंसर दिया गया है। दोनों स्मार्टफोन्स को कैमरा फोकस बताया जा रहा है।

11:56 (IST) 12 Dec 2024
Vivo X200 Series India Launch LIVE Updates: वीवो एक्स200 प्रो हाई-एंड वेरियंट

वीवो एक्स200 प्रो वेरियंट की कीमत 94,999 रुपये के आसपास हो सकती है। इस वेरियंट को 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।

11:44 (IST) 12 Dec 2024
Vivo X200 Series India Launch LIVE Updates: वीवो एक्स200 सीरीज की कीमत लीक

टिप्स्टर अभिषेक यादव ने आने वाली Vivo X Series की कीमत का खुलासा किया था। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में वीवो एक्स200 के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दा 65,999 रुपये हो सकता है। जबकि 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 71,999 रुपये होगी।

11:24 (IST) 12 Dec 2024
Vivo X200 Series India Launch LIVE Updates: एक्स200 सीरीज में डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट

वीवो एक्स200 और वीवो एक्स200 प्रो स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट दिया गया है।

11:04 (IST) 12 Dec 2024
Vivo X200 Series India Launch LIVE Updates: वीवो एक्स200 प्रो में 6000mAh बड़ी बैटरी

वीवो एक्स200 प्रो को पावर देने के लिए 6000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

10:57 (IST) 12 Dec 2024
Vivo X200 Series India Launch LIVE Updates: 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप

स्टैंडर्ड वीवो एक्स200 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल Sony IMX921 प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल सोनी IMX882 टेलिफोटो लेंस और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा सेटअप दिया गया है।

10:45 (IST) 12 Dec 2024
Vivo X200 Series India Launch LIVE Updates: चीन में हो चुके हैं लॉन्च

चीन में वीवो एक्स200 सीरीज को 6.67 इंच क्वाड-कर्व्ड 10-बिट OLED LTPS डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट करती है। स्क्रीन 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

10:36 (IST) 12 Dec 2024
Vivo X200 Series India Launch LIVE Updates: घर बैठे देखें लाइव इवेंट

अगर आप वीवो के इन नए फोन्स के लाइव इवेंट को घर बैठे देखना चाहते हैं तो आप वीवो के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी अपडेट्स फॉलो कर सकते हैं।

10:30 (IST) 12 Dec 2024
Vivo X200 Series India Launch LIVE Updates: 12 बजे शुरु होगा इवेंट

वीवो एक्सस200 और एक्स200 प्रो स्मार्टफोन को 12 बजे आयोजित होने वाले एक इवेंट में पेश किया जाएगा।

10:29 (IST) 12 Dec 2024
Vivo X200 Series India Launch LIVE Updates: दो नए स्मार्टफोन्स होंगे लॉन्च

वीवो एक्स200 सीरीज में दो नए स्मार्टफोन्स- Vivo X200 और Vivo X200 Pro लॉन्च किए जाएंगे।