Vivo X200, Vivo X200 Pro Launched: वीवो ने आखिरकार भारत में अपनी नई एक्स200 सीरीज से पर्दा उठा दिया है। Vivo X200 Series में कंपनी ने दो नए स्मार्टफोन्स वीवो एक्स200 और वीवो एक्स200 प्रो लॉन्च किए हैं। Vivo X200 और Vivo X200 Pro को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर, 4500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस, 16GB तक रैम और 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है। जानिए वीवो एक्स200 सीरीज के इन दोनों फोन की कीमत व फीचर्स की हर डिटेल विस्तार से…
Vivo X200 Price
वीवो एक्स200 के स्मार्टफोन नेचुरल ग्रीन और कॉस्मॉस ब्लैक कलर में आता है। हैंडसेट के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 65,999 रुपये है। जबकि 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज मॉडल को 71,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।
वहीं वीवो एक्स200 प्रो को टाइटेनियम ग्रे और कॉस्मॉस ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है। हैंडसेट को 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट के साथ 94,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।
जियो न्यू ईयर धमाका, 200 दिन की वैलिडिटी वाला ‘अद्भुत’ प्लान लॉन्च, 500GB डेटा, 2150 रुपये के फायदे
वीवो एक्स200 और वीवो एक्स200 प्रो स्मार्टफोन्स ऐमजॉन इंडिया, फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया-ई स्टोर व रिटेल आउटलेट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इन दोनों फोन की प्री-बुकिंग आज से शुरु हो गई है जबकि सेल 19 दिसंबर से चालू होगी।
HDFC और SBI कार्ड के जरिए इन फोन्स को लेने पर 9500 रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। जबकि 9500 रुपये अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी है। HDFC, SBI, American Express, DBS, IDFC First Bank और HDB Financial Services ट्रांजैक्शन के जरिए फोन लेने पर 10 प्रतिशत कैशबैक भी मिल जाएगा।
Elon Musk का बड़ा कारनामा! सभी यूजर्स के लिए फ्री हुआ AI टूल Grok AI, जानें ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल
Vivo X200 Features
वीवो एक्स200 स्मार्टफोन में 6.67 इंच (2800 x 1260 पिक्सल) 120 हर्ट्ज़ LTPS AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 4500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। फोन में 12 जीबी व 16 जीबी रैम के साथ 256 जीबी व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए वीवो एक्स200 में अपर्चर एफ/1.57 के साथ 50 मेगापिक्सल Sony LYT-818 1/1.28″ सेंसर दिया गया है। डिवाइस में 50 मेगापिक्सल सैमसंगJN1 सेंसर है जो अपर्चर एफ/2.0 के साथ आता है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल SonyIMX882 सेंसर भी है।
डिवाइस का डाइमेंशन 160.27×74.81×7.99mm और वजन 197 ग्राम है। वीवो एक्स200 स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5800mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 90W वायर्ड फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Vivo X200 Pro Features
वीवो एक्स200 प्रो को पावर देने के लिए 6000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 90W वायर्ड फ्लैश चार्जिंग और 30W वायरलेस फ्लैश चार्जिंग पोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए वीवो एक्स200 प्रो में अपर्चर एफ/1.57 के साथ 50 मेगापिक्सल Sony LYT-818 1/1.28″ प्राइमरी सेंसर दिया गया है। डिवाइस में 50 मेगापिक्सल सैमसंगJN1 सेंसर है जो अपर्चर एफ/2.0 के साथ आता है। इसके अलावा 200MP Samsung HP9 ZEISS टेलिफोटो सेंसर है जो अपर्चर एफ/2.67 अपर्चर के साथ आता है। डिवाइस में टेलिमैक्रो 3.7x ऑप्टिकल ज़ूम मिलता है।
एक्स200 प्रो में 6.78 इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले है जिसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स तक है।
इन दोनों वीवो फोन्स में ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 9400 3nm प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में Immortalis-G925 GPU मिलता है। डिवाइसेज को ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड Funtouch OS 15 के साथ उपलब्ध कराया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो एक्स200 और वीवो एक्स200 प्रो में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वीवो के इन दोनों फोन्स में कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, वाई-फाई 7 802.11 बीई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी और NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन्स में IP69+IP68 रेटिंग दी गई है।