Vivo S200 Ultra Launched: वीवो ने चीन में अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Vivo X200 Ultra कंपनी का नया फोन है और इसमें Zeiss-ब्रैंडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। डिवाइस 200 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर, AMOLED डिस्प्ले और 6000mAh बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स के साथ आता है। वीवो एक्स200 अल्ट्रा स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस में वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP68 व IP69 रेटिंग मिलती है। आपको बताते हैं वीवो के इस सबसे नए स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में…

Vivo X200 Ultra Price

वीवो एक्स200 अल्ट्रा के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,499 युआन (करीब 75,500 रुपये) है। वहीं 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,999 युआन (करीब 84,000 रुपये) है। जबकि 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज मॉडल का दाम 7,999 युआन (करीब 92,000 रुपये) है। जबकि फोटोग्राफी किट के साथ आने वाले 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वाले टॉप-ऐंड वेरियंट को 9,699 युआन (करबी 1,13,000 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है।

चार्जिंग की टेंशन! 7000mAh जम्बो बैटरी वाले Oppo K13 5G की भारत में जोरदार एंट्री, कम दाम में धमाकेदार फीचर्स

फोन को ब्लैक, रेड सर्कल और सिल्वर टोन कलर में उपलब्ध कराया गया है। डिवाइस के प्री-ऑर्डर चीन में शुरु हो गए हैं और बिक्री 29 अप्रैल से शुरु होगी।

Vivo X200 Ultra Specifications

वीवो एक्स200 अल्ट्रा स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। फोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड FunTouch OS 15 के साथ आता है। Vivo X200 Ultra में 6.82 इंच 2K (1,440 x 3,168 पिक्सल) 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट, 93.3 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 510 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट रती है। डिवाइस में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रगैन 8 Elite चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 16GB तक रैम मिलती है।

तपती गर्मी में लगेगी सर्दी! जानें पोर्टेबल, स्प्लिट या विंडो AC में कौन सबसे दमदार, किसे खरीदना बेस्ट…

वीवो एक्स200 अल्ट्रा स्मार्टफोन में Zeiss-ब्रैंडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में अपर्चर एफ/1.69 के साथ 50 मेगापिक्सल 1/1.28-इंच Sony LYT-818 35mm प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल और अपर्चर एफ/1.69 के साथ 200 मेगापिक्सल 85mm Zeiss APO टेलिफोटो सेंसर मिलते हैं। हैंडसेट में दो इमेज सिग्नल प्रोसेसर्स (ISP) भी दिए गए हैं जिनमें Vivo V3+ चिप और VS1 चिप मिलती है।

Vivo X200 Ultra से DSLR कैमरा जैसी तस्वीरें मिलने का दावा किया गया है। फोन के साथ एक ऑप्शनल Photography Kit मिलती है जिसमें Zeiss 2.35x टेलिकन्वर्टर शामिल है। इस एक्स्ट्रा लेंस को फोन से अटैच करके 200 मेगापिक्सल पेरिस्कोप शूटर में कन्वर्ट किया जा सकता है जो200mm (8.7x ऑप्टिकल) फोकल लेंथ ऑफर करता है।

कैमरा ग्रिप में 2300mAh की इनबिल्ट बैटरी दी गई है। वीवो ने फोन में एक अलग वीडियो शटर बटन और शोल्डर स्ट्रैप भी मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो के इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 1TB तक इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है।

कैमरा ग्रिप में 2300mAh की इनबिल्ट बैटरी दी गई है। वीवो ने फोन में एक अलग वीडियो शटर बटन और शोल्डर स्ट्रैप भी मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो के इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 1TB तक इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है।

Vivo X200 Ultra स्मार्टफोन में IP68 और IP69 डस्ट व वाटर-रेजिस्टेंट रेटिंग मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, NFC, GPS, OTG और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, कलर टेम्परेचर सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास, गायरोस्कोप और इन्फ्रारेड रिमोट कंट्रोल मिलते हैं। डिवाइस में 3D अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

वीवो के इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 6000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 40W वायरलेस और 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस का डाइमेंशन 163.14 x 76.76 x 8.69mm और वजन 229 ग्राम है।