Oppo Find X8 Series और Vivo X200 Series भारत में लॉन्च हो चुकी हैं। वीवो और ओप्पो ने आखिरकार भारत में अपने फ्लैगशिप फोन्स साल के आखिर में उपलब्ध करा दिए हैं। चीन की इन दोनों कंपनियों के नए स्मार्टफोन्स में क्या-कुछ खास है? अगर आप नया फोन लेने की सोच रहे हैं और असमंजस में हैं कि वीवो एक्स200 प्रो या ओप्पो फाइंड एक्स8 प्रो में से कौन सा फोन खरीदें, तो टेंशन मत लीजिए। आज हम करेंगे Vivo X200 Pro और Oppo Find X8 Pro के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की तुलना…

Vivo X200 Pro vs Oppo Find X8 Pro Display, Design

वीवो और ओप्पो के इन दोनों स्मार्टफोन्स में 6.78 इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 1.5K रेजॉलूशन, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। फाइंड एक्स8 प्रो, वीवो के फोनसे थोड़ा ज्यादा स्लिम और हल्का है। इसकी मोटाई 8.2mm और वजन 215 ग्राम है। वहीं वीवो के फ्लैगशिप फोन की मोटाई 8.5mm और वजन 223 से 228 ग्राम तक है। हैंडसेट IP68+IP69 रेटिंग के साथ आता है और वाटर व डस्ट रेजिस्टेंस है।

200MP कैमरा वाले वीवो एक्स200 प्रो स्मार्टफोन से उठा पर्दा, 512GB स्टोरेज वाले फोन्स की कीमत जानें

Vivo X200 Pro vs Oppo Find X8 Pro Camera

वीवो एक्स200 स्मार्टफोन में रियर पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस में 50MP Sony LYT808 प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल Sony IMX858 टेलिफोटो, 50 मेगापिक्सल सोनी LYT600 टेलिफोटो और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर दिए गए हैं।

वहीं वीवो एक्स200 प्रो स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल Sony LYT808 प्राइमरी, 200 मेगापिक्सल Zeiss APO टेलिफोटो और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर वाला क्वड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

जियो न्यू ईयर धमाका, 200 दिन की वैलिडिटी वाला ‘अद्भुत’ प्लान लॉन्च, 500GB डेटा, 2150 रुपये के फायदे

Vivo X200 Pro vs Oppo Find X8 Pro Performance

वीवो एक्स200 प्रो और ओप्पो फाइंड एक्स8 प्रो दोनों ही प्रीमियम फोन्स हैं और इनमें शानदार स्पेसिफिकेशन्स व फीचर्स दिए गए हैं। इन दोनों फोन्स में मीडियाटेक फ्लैगशिप डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर दिया गया है। ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में मिलने वाले सबसे फास्ट चिपसेट में से एक है। यानी अगर आप टॉप-परफॉर्मेंस वाले दो फोन में से कोई एक हैंडसेट चाहते हैं जो हर दिन के काम, गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए पर्फेक्ट हों तो आप इनमें से कोई एक डिवाइस ले सकते हैं।

वीवो और ओप्पो के इन दोनों स्मार्टफोन्स में 16GB रैम के साथ 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन मिलता है।

Vivo X200 Pro vs Oppo Find X8 Pro Battery

वीवो एक्स200 प्रो को पावर देने के लिए 6000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 30W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं फाइंड एक्स8 प्रो में 5910mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग स्पीड सपोर्ट के साथ आती है। परफॉर्मेंस की बात करें तो दोनों मॉडल्स करीब एक जैसी बैटरी परफॉर्मेंस देते हैं।

Vivo X200 Pro vs Oppo Find X8 Pro Price, Offers

वीवो एक्स200 प्रो स्मार्टफोन के 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 94,999 रुपये है। और यह फाइंड एक्स8 प्रो से करीब 5000 रुपये सस्ता है। फाइंड एक्स8 प्रो स्मार्टफोन के 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज का दाम 99,999 रुपये है। इस दाम पर ये दोनों हैंडसेट अल्ट्रा प्रीमियम रेंज में आते हैं। हालांकि, एक्स200 को HDFC Bank कार्ड के जरिए लेने पर X200 Pro स्मार्टफोन लेने पर 10 प्रतिशत कैशबैक मिल जाएगा।